Tips and Tricks: ऊनी कपड़ों पर रोएं बन गए हैं मुसीबत? अपनाएं ये 5 कमाल के नुस्खे और पाएं फिर से नया लुक!

Last Updated:November 12, 2025, 12:23 IST
Tips and Tricks : सर्दियों में ऊनी कपड़े जहां गर्माहट देते हैं, वहीं कुछ ही बार पहनने पर उन पर रोएं आने लगते हैं, जो पूरे लुक को बिगाड़ देते हैं. लेकिन अब चिंता छोड़िए! हम बता रहे हैं 5 ऐसे आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिनसे आपके ऊनी कपड़े फिर से दिखेंगे नए, मुलायम और चमकदार.
सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनने का अपना ही मजा है लेकिन कुछ बार पहनने के बाद ही उन पर रोएं आने लगते हैं. इससे कपड़े पुराने और बेडौल दिखने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो घबराइए नहीं. हम लेकर आए हैं ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने के 5 आसान और कारगर उपाय जो आपके कपड़ों को वापस नया और मुलायम बना देंगे.

व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल<br />ऊनी कपड़ों को अंतिम बार पानी से निकालते समय उसमें एक कप व्हाइट विनेगर मिला दें. इससे न सिर्फ कपड़ों पर चिपके रोएं आसानी से हट जाते हैं बल्कि कपड़े में चमक भी लौट आती है और गंदगी भी साफ हो जाती है.

शेविंग रेजर से सफाई<br />रोएं हटाने का यह सबसे आसान और प्रभावी तरीका है. कपड़े को किसी समतल सतह पर बिछाकर हल्के हाथों से शेविंग रेजर चलाएं. ब्लेड रोएं को आसानी से हटा देगा. हालांकि ध्यान रहे कि ज़्यादा दबाव न डालें वरना कपड़ा खराब हो सकता है.

टेप का इस्तेमाल<br />यह तरीका सस्ता और बेहद असरदार है. कपड़े के रोएं वाले हिस्से पर मजबूत चिपकने वाला टेप लगाएं और तेजी से खींचें. टेप के साथ सारे रोएं चिपक कर अलग हो जाएंगे.

पतली कंघी का इस्तेमाल<br />बालों में इस्तेमाल होने वाली पतली कंघी भी ऊनी कपड़ों से रोएं हटाने में कारगर साबित हो सकती है. कपड़े पर हल्के हाथों से कंघी फेरें. इससे ज़्यादातर मोटे रोएं आसानी से निकल जाएंगे.

लिंट रिमूवर का इस्तेमाल<br />बाज़ार में आसानी से मिलने वाला लिंट रिमूवर ऊनी कपड़ों के लिए बेहद उपयोगी है. यह विशेष रूप से रोएं हटाने के लिए बना होता है और कपड़ों को नया जैसा लुक देने में मदद करता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 12, 2025, 12:23 IST
homelifestyle
Tips and Tricks: ऐसे हटाएं ऊनी कपड़ों से रोएं, वापस आ जाएगी पुरानी चमक



