tips and tricks | home decoration ideas | recycling crafts | reuse old bottles | eco-friendly home tips

Last Updated:November 09, 2025, 16:00 IST
Tips And Tricks: पुराने कप, बोतलें और कपड़े अब फेंकने की जरूरत नहीं! थोड़ी क्रिएटिविटी से इन्हें घर की खूबसूरती बढ़ाने में बदल सकते हैं. बोतलों से बनाएं लैंप या फूलदान, कपड़ों से तैयार करें कुशन कवर या वॉल डेकोर. इन आसान ट्रिक्स से आपका घर दिखेगा स्टाइलिश और यूनिक.
हर किसी का सपना होता है एक सुंदर और सजा-धजा घर। अक्सर लोग महंगी डेकोरेटिव चीजें खरीदकर घर सजाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में पड़े पुराने और बेकार समझे जाने वाले सामान से भी आप अपने घर को एक नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं, यह न सिर्फ आपके पैसे बचाता है, बल्कि रचनात्मकता को भी बढ़ावा देता है.

पुराने कप या मग को दें नया जीवन: पुराने कप या कॉफी मग को रंगीन पेंट से सजाएं और उन पर अपनी पसंद की डिजाइन बनाएं. इनमें छोटे-छोटे आर्टिफिशियल फूल या कैक्टस लगाकर शेल्फ या किचन काउंटर पर रखें. यह एक प्यारा सा सेंटर पीस बन जाएगा.

प्लास्टिक/ग्लास बोतलों को बनाएं डेकोरेटिव आइटम: प्लास्टिक की बोतलों को काटकर उन्हें रंगीन पेंट करें और उनमें मिट्टी डालकर छोटे-छोटे पौधे लगाएं. खिड़की की सिल या बालकनी में रखें। वहीं, ग्लास बोतलों को पेंट करके उनमें फेयरी लाइट्स भर दें और बेडसाइड टेबल पर रखें. इससे एक शानदार एम्बिएंस बनेगी.

बेकार ऊन से बनाएं वॉल हैंगिंग: रंग-बिरंगे ऊन से सुंदर फूल, ड्रीम कैचर या मैक्रामे वॉल हैंगिंग बनाएं. इन्हें दीवार या दरवाजों पर सजाएं. इसके अलावा, एक पुरानी बोतल पर ऊन लपेटकर और मोतियों से सजाकर एक यूनिक वेस बना सकते हैं.

पुराने कपड़ों से बनाएं स्टाइलिश डोर मैट: पुराने कपड़ों को फेंके नहीं, बल्कि उनकी पट्टियां बुनकर एक रंगीन और नरम डोर मैट तैयार करें. इस हैण्डमेड मैट को घर के मुख्य दरवाजे या बाथरूम के सामने रखें. इससे कमरे को एक नया और आरामदायक लुक मिलेगा.

पुरानी ट्रे को दें दूसरा मौका: लकड़ी या मेटल की पुरानी ट्रे को ताज़ा पेंट करके उसे नया रूप दें. इसे डाइनिंग टेबल या सेंटर टेबल पर रखें. इसके ऊपर एक छोटा गमला, मोमबत्ती या रिमोट-चाबियां सजाकर रख सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 16:00 IST
homelifestyle
पुराने कप और बोतल का कमाल– इन देसी ट्रिक्स से घर बनेगा लग्जरी होटल



