टिप्स एंड ट्रिक्स: सर्दियों में रूखी-फटी स्किन का घरेलू इलाज… घर में मौजूद यह चीज़ बनाएगी त्वचा को फिर से मुलायम, जानिए क्या है ये

Last Updated:November 20, 2025, 15:24 IST
सर्दियों में ठंडी हवाओं और सूखापन से त्वचा जल्दी रूखी और फटने लगती है. महंगी क्रीमों की बजाय, दूध की मलाई एक आसान और भरोसेमंद घरेलू उपाय है. यह न सिर्फ त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाती है, बल्कि फटी स्किन और एड़ियों की दरारों को भी भरने में मदद करती है. मलाई में मौजूद प्राकृतिक फैट्स और विटामिन्स त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं और प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र का काम करते हैं.
यह है दूध की मलाई, यह न सिर्फ त्वचा को मुलायम बनाती है, बल्कि फटी स्किन को भी ठीक करने में मदद करती है. दूध की मलाई, जिसे लगभग हर घर में आसानी से पाया जा सकता है, प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र का काम करती है. इसमें मौजूद प्राकृतिक फैट्स और विटामिन्स त्वचा की गहराई तक जाकर उसे पोषण देते हैं, सर्दियों में जब स्किन नमी खोने लगती है.

तब मलाई एक सुरक्षात्मक परत बनाकर त्वचा को ठंड और सूखेपन से बचाती है. यही कारण है कि ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक सर्दियों में मलाई लगाने का यह घरेलू नुस्खा वर्षों से अपनाया जा रहा है. मलाई को रोजाना दो समय लगाने से बेहतरीन परिणाम मिलते हैं. सुबह नहाने के बाद, जब त्वचा साफ और खुली होती है, हल्की गीली त्वचा पर मलाई लगाने से यह और ज्यादा प्रभावी होती है और स्किन में जल्दी अवशोषित हो जाती है.

रात को सोने से पहले, जब शरीर आराम की स्थिति में होता है और त्वचा खुद को रिपेयर करती है, ऐसे में मलाई लगाने से पूरी रात स्किन को पोषण मिलता है और सुबह त्वचा ज्यादा मुलायम महसूस होती है. दूध की मलाई को चेहरे, हाथ, पैरों और खासकर फटी एड़ियों पर लगाया जा सकता है. चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार बनती है और रूखापन दूर होता है.
Add as Preferred Source on Google

सर्दियों में त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए दूध की मलाई एक भरोसेमंद घरेलू उपाय है. यह न सिर्फ किफायती और आसानी से उपलब्ध है, बल्कि अपनी प्राकृतिक गुणों के कारण आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, इसलिए इस सर्दी अपनी स्किन को खूबसूरत और नर्म बनाए रखने के लिए इस देसी नुस्खे को जरूर अपनाएं.
First Published :
November 20, 2025, 15:24 IST
homerajasthan
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए दूध की मलाई से करें घरेलू उपाय.



