Tips and Tricks: अब चूहों की खैर नहीं! संतरे के छिलकों से घर बनेगा चूहामुक्त, केमिकल की झंझट खत्म

Last Updated:October 29, 2025, 13:59 IST
Tips and Tricks : अगर चूहे आपके घर की शांति छीन रहे हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं. रसोई में मौजूद साधारण संतरे के छिलके बन सकते हैं आपका हथियार. इनकी तेज खुशबू से चूहे भाग खड़े होते हैं. बिना जहरीले केमिकल और जाल के, यह प्राकृतिक तरीका आपके घर को चूहामुक्त और सुरक्षित बना सकता है.
गर्मी हो या ठंड चूहे घरों में घुसते रहते हैं. ये छोटे-छोटे छेदों से भी आ जाते हैं और बहुत परेशानी खड़ी कर देते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए जहरीले केमिकल या जाल की जगह, आप एक प्राकृतिक और सुरक्षित तरीका आजमा सकते हैं… संतरे के छिलके!

काम कैसे करता है?<br />चूहे तेज गंध बिल्कुल पसंद नहीं करते. संतरे के छिलकों में एक तेज और तीखी खुशबू होती है जो चूहों को बहुत बुरी लगती है. यह गंध उन्हें दूर भगा देती है.

छिलके तैयार करें<br />एक संतरे का छिलका लें और इसे मोटा-मोटा छील लें छिलके को हल्का सा दबाएं या मसलें ताकि इसकी खुशबू और तेज हो जाए.

छिलके रखने की जगह<br />इन छिलकों को उन जगहों पर रख दें जहां से चूहे आते हों, जैसे रसोई के अलमारी के कोनों में, दरवाज़ों के पास, अलमारी के पीछे और वो छोटे-छोटे छेद जहां से चूहे आते दिखें.

छिलके बदलते रहें<br />2-3 दिन में छिलके सूख जाते हैं और उनकी खुशबू चली जाती है सूखे हुए छिलकों को फेंक दें और नए ताजे छिलके रख दें.

सूखे छिलके का पाउडर<br />अगर बार-बार छिलके बदलना मुश्किल लगे, तो संतरे के छिलकों को धूप में सुखा लें या हल्की आंच पर ओवन में सेक लें. फिर इन्हें पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को छोटे पाउच में भरकर उन्हीं जगहों पर रख दें.

संतरे का स्प्रे<br />संतरे के छिलकों को पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भर लें. इस स्प्रे को दरवाज़ों और खिड़कियों के आस-पास छिड़कें. ध्यान रहे स्प्रे लगाने से पहले किसी छिपी हुई जगह पर टेस्ट कर लें कि कहीं यह रंग या पेंट को खराब तो नहीं कर रहा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 29, 2025, 13:59 IST
homelifestyle
संतरे के छिलकों से चूहों की छुट्टी! बिना केमिकल घर होगा चूहामुक्त



