Tips and Tricks: नमक सिर्फ खाने के लिए नहीं, जिद्दी दाग की सफाई में भी बनेगा आपका सुपरहिट नुस्खा, जानें तरीका

Last Updated:January 09, 2026, 10:26 IST
नमक सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि घर के रोजमर्रा के कामकाज में भी बेहद उपयोगी है. जले हुए पैन-कड़ाही, इस्त्री की गंदी प्लेट, फीके पड़ते पीतल के बर्तन, तेल के छींटे और कॉफी-चाय के दाग़ नमक की मदद से आसानी से साफ़ किए जा सकते हैं. नमक प्राकृतिक, सस्ता और असरदार है, जिससे महंगे क्लीनर की जरूरत कम होती है. इसका नियमित उपयोग समय बचाने और घरेलू सफ़ाई को आसान बनाने में मदद करता है, साथ ही बर्तनों और कपड़ों की उम्र भी बढ़ाता है.
नमक को आमतौर पर हम केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए काम में लेते है, लेकिन क्या आपको पता है यह घर के रोजाना के कामकाज को भी आसान बना सकता है. जी, हा बिल्कुल, रसोई के अलावा घरेलू सफ़ाई में भी नमक एक सस्ता आसान और प्राकृतिक नुस्खा है. इसके नियमित उपयोग से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि महंगे केमिकल क्लीनर की जरूरत भी कम हो जाती है, आइए जनाते है नामक के 5 उपयोग.

नमक की मदद से जले हुए पैन और कड़ाही की आसानी से सफ़ाई कर सकते हैं. गृहिणी रेखा चौधरी ने बताया कि अक्सर खाना बनाते समय पैन या कड़ाही जल जाती है और उस पर जमी काली परत हटाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में नमक बहुत कारगर साबित होता है. जले हुए पैन या कड़ाही पर अच्छी मात्रा में नमक छिड़क दें और फिर नींबू के टुकड़े से रगड़ें. नमक घर्षण पैदा करता है और नींबू की अम्लीय प्रकृति जमी गंदगी को ढीला कर देती है, जिससे सफ़ाई आसानी से हो जाती है.

इस्त्री की प्लेट समय के साथ जले हुए कपड़े, मैल या चिपचिपे धब्बों से गंदी हो जाती है, जिससे कपड़े खराब होने का डर रहता है. इसका आसान उपाय है नमक का इस्तेमाल. गर्म इस्त्री की प्लेट पर थोड़ा नमक छिड़कें और मोटे कपड़े या साफ रूमाल से हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ ही मिनटों में प्लेट पर जमी गंदगी हट जाएगी और इस्त्री फिर से चिकनी व साफ हो जाएगी. यह तरीका आसान, सस्ता और प्रभावी है, जिससे इस्त्री लंबे समय तक नए जैसी रह सकती है और कपड़े सुरक्षित रहते हैं.
Add as Preferred Source on Google

पीतल के बर्तन समय के साथ काले और फीके पड़ जाते हैं, जिससे उनकी चमक कम हो जाती है. इसका आसान उपाय है नमक और सिरके का मिश्रण. थोड़ी मात्रा में नमक और सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे बर्तन पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ देर रगड़ने के बाद बर्तन को साफ पानी से धो लें. यह पेस्ट जमी ऑक्सीडेशन परत को हटाकर पीतल के बर्तनों में नई जैसी चमक लौटाता है. यह तरीका सरल, असरदार और बर्तनों को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखने वाला है.

खाना बनाते समय तेल के छींटे उड़ना एक आम समस्या है, जिससे चूल्हा और आसपास की जगह गंदी हो जाती है. गृहणी रेखा चौधरी ने इसका आसान उपाय बताया. पैन में खाना डालने से पहले उसके किनारों पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें. नमक नमी को सोख लेता है, जिससे तेल के छींटे कम उड़ते हैं. इस आसान टिप से न सिर्फ रसोई साफ़ रहती है, बल्कि जलने का खतरा भी घट जाता है. यह तरीका सरल, असरदार और रोज़मर्रा के काम में बहुत उपयोगी है.

कॉफी या चाय पीने के बाद मग और कप में जिद्दी दाग़ जम जाते हैं, जो सामान्य धोने पर आसानी से नहीं हटते. इस समस्या का आसान उपाय नमक है. दाग़ वाली जगह पर थोड़ा नमक छिड़कें और स्पंज या कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें. नमक के घर्षण से दाग़ ढीले पड़ जाते हैं और कुछ ही देर में कप फिर से साफ़ और चमकदार दिखने लगता है. यह तरीका सरल, किफायती और रोज़मर्रा में बहुत उपयोगी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 09, 2026, 10:26 IST
homelifestyle
नमक सिर्फ खाने के लिए नहीं, जिद्दी दाग की सफाई में भी बनेगा आपका कारगर नुस्खा



