Tips and Tricks : ठंड की तैयारी शुरू… कपड़ों से आ रही है बदबू? इन 5 नुस्खों से पाएं एकदम नई जैसी ताजगी

Last Updated:October 18, 2025, 17:54 IST
Tips And Tricks: धूप, सिरका, बेकिंग सोडा, नींबू, गुलाबजल और कपूर जैसे उपायों से कपड़ों की बदबू, फफूंदी और कीड़े दूर होते हैं, जिससे कपड़े ताजगी और महक बनाए रखते हैं.
सबसे पहले आपको यह आसान तरीका अपनाना होगा जो असरदार उपाय है. कपड़ों को हल्की धूप में फैलाकर रखना. धूप कपड़ों की नमी और बैक्टीरिया को खत्म कर देती है, जो बदबू का असली कारण होते हैं. बस ध्यान रखें कि कपड़ों को सीधी तेज धूप में ज़्यादा देर न रखें, वरना उनका रंग हल्का पड़ सकता है.
अगर कपड़ों में फफूंदी या बंद अलमारी की गंध आ रही है, तो यानी सिरका कमाल करेगा. एक बाल्टी गुनगुने पानी में आधा कप सिरका डालें और कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद हल्के साबुन से धो लें. वहीं, बेकिंग सोडा भी गंध और दाग दोनों का दुश्मन है. वॉशिंग मशीन में आधा कप डाल दें. बदबू हमेशा के लिए गायब.
कई बार बदबू कपड़ों में नहीं, बल्कि वॉशिंग मशीन में जमा फफूंदी से आती है. महीने में एक बार गर्म पानी, सिरका और बेकिंग सोडा डालकर मशीन को खाली चलाएं. कपड़े हमेशा महकते रहेंगे. इससे भी आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
नींबू किसी भी बदबू को दूर करने के लिए रामबाण तरीका होता है जो एकदम फ्रेश महसूस करवाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़ों से हल्की प्राकृतिक खुशबू आए, तो एक स्प्रे बोतल में पानी, नींबू का रस और गुलाबजल मिलाकर कपड़ों पर हल्के से स्प्रे करें. यह तरीका आपके ऊनी कपड़ों में ताजगी भर देगा और फ्रेशनेस बनाए रखेगा.
अक्सर धार्मिक कार्यो में इस्तेमाल होने वाला कपूर भी काफी असरदार होता है. अलमारी में कपड़े रखते समय कपूर की गोलियां या लैवेंडर पाउच जरूर रखें. कपूर की खुशबू कपड़ों से बदबू और कीड़े दोनों को दूर रखती है, जबकि लैवेंडर की महक आपके वार्डरोब को महकाती है.जो आपके कपडो को नए जैसी महक देगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 18, 2025, 17:54 IST
homelifestyle
ठंड की तैयारी शुरू… कपड़ों से आ रही बदबू? ये 5 नुस्खे कर देंगे एकदम नया!