Tips and Tricks : दिवाली पर लाइट्स और पौधों का जादू! घर का आउटडोर एरिया बनेगा फिल्मी सेट जैसा खूबसूरत

Last Updated:October 18, 2025, 13:37 IST
Tips and Tricks : अगर आप अपने घर के आउटडोर एरिया को खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो लाइटिंग और पौधों का कॉम्बिनेशन सबसे परफेक्ट विकल्प है. मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, अरेका पाम या चमेली जैसे पौधे जब वॉर्म या फेरी लाइट्स के साथ सजते हैं, तो घर का हर कोना रिसॉर्ट जैसा चमक उठता है.
भीलवाड़ा – घर के आउटडोर एरिया को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए लाइटिंग के साथ पौधों का कोमीनेश सबसे बेहतर तरीका है. घर पर मनी प्लांट को दीवार या फेंस लाइटिंग के पास टांग सकते हैं, जिससे इसके हरे पत्ते चमक उठेंगे. स्नेक प्लांट गेट या रास्ते के किनारे लगाकर आधुनिक लुक दे सकता है, वहीं जैस्मिन (चमेली) या रातरानी को वॉर्म लाइट के पास लगाकर सुगंध और सुंदरता दोनों पाई जा सकती है.
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो लगभग हर मौसम में जीवित रहता है. इसकी चमकदार हरी पत्तियां जब पीली या सफेद रोशनी में नहाती हैं, तो दीवार या फेंस पर टंगे पौधे घर को चमका देते हैं. यह पौधा न केवल सुंदर दिखता है बल्कि घर के माहौल में पॉजिटिव एनर्जी भी लाता है.
स्नेक प्लांट भी आउटडोर डेकोरेशन के लिए बढ़िया ऑप्शन है. इसे गेट या रास्तों के किनारे लगाया जा सकता है. इसकी सीधी और मोटी पत्तियां जब सोलर गार्डन लाइट्स की परछाई में झिलमिलाती हैं, तो एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देती हैं. साथ ही यह पौधा वायु शुद्ध करने के गुणों के लिए भी जाना जाता है.
अगर आप सौंदर्य के साथ सुगंध भी चाहते हैं, तो जैस्मिन (चमेली) या रातरानी का पौधा बेहतरीन रहेगा. इनकी खुशबू और लाइटिंग का संगम रात को जादुई बना देता है. वॉर्म लाइट के पास लगे ये पौधे हर आने-जाने वाले को अपनी खुशबू से स्वागत का एहसास कराते हैं.
अरेका पाम घर के कॉर्नर या एंट्री गेट पर लगाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इस पौधे की लंबी, फैली हुई पत्तियों पर जब फेरी लाइट्स या स्ट्रिंग लाइट्स की चमक पड़ती है, तो वह जगह किसी रिसॉर्ट जैसी दिखने लगती है. यह पौधा छाया में भी पनपता है और वातावरण को भी ठंडक देता है.
रंग-बिरंगी खूबसूरती पसंद करने वालों के लिए क्रोटन प्लांट बिल्कुल सही है. इसके पत्तों में मौजूद लाल, पीले और हरे शेड्स एलईडी लाइट्स में और ज्यादा चमकदार नजर आते हैं. यह पौधा आउटडोर डेकोर के लिए शो-पीस की तरह काम करता है.
वहीं फर्न और मॉस को अगर गार्डन की दीवारों या फेंस के पास स्पॉट लाइटिंग के साथ लगाया जाए, तो हरियाली का प्राकृतिक अहसास मिलता है. वहीं हिबिस्कस (गुड़हल) या बोगनवेलिया के फूलों पर कलर लाइट डालने से उनके रंग और भी गहरे व जीवंत नजर आते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 18, 2025, 13:37 IST
homelifestyle
दिवाली पर लाइट्स और पौधों से सजाएं घर, आउटडोर बनेगा ग्लो करता स्पेस