Tips and Tricks: रजाई-कंबल से आ रही बदबू? धोने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये 4 तरीके करेंगे कमाल

Last Updated:December 17, 2025, 19:47 IST
Quilt and Blanket Freshness Tips: सर्दियों में रजाई और कंबल का उपयोग बढ़ जाता है, लेकिन इनकी सफाई पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता. लंबे समय तक बिना साफ किए रखने से इनमें धूल, माइट्स, कीड़े और नमी जमा हो जाती है, जो एलर्जी, स्किन इरिटेशन और सांस संबंधी परेशानियों का कारण बन सकती है. इन्हें समय-समय पर धूप में सुखाना, बेकिंग सोडा छिड़कना और सिरके के मिश्रण से साफ करना फायदेमंद है. इसके अलावा, कंबल और रजाई को हमेशा कवर से ढककर रखना चाहिए. सही देखभाल से न केवल ताजगी बनी रहती है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी कम होते हैं.
सर्दियों के मौसम में रजाई और कंबल का इस्तेमाल हर घर में बढ़ जाता है. ठंड से बचने के लिए हम इन्हें बार-बार इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर इनकी सफाई पर ध्यान नहीं देते है. लंबे समय तक बिना साफ किए रखे रजाई और कंबल में धूल, माइट्स, कीड़े और नमी जमा हो जाती है जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. इससे स्किन पर खुजली, छोटे दाने या चकत्ते उभर सकते हैं वहीं एलर्जी वाले लोगों को खांसी-छींक और सांस संबंधी परेशानियां भी हो सकती है.

लंबे समय तक इस्तेमाल न किए जाने पर रजाई और कंबल में बदबू भी आने लगती है और ये पुराने दिखने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि सर्दियों से पहले और समय-समय पर इनकी सफाई की जाए. सही तरीके से सफाई करने से न केवल ये ताजगी और खुशबू बनाए रखते हैं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जोखिम भी कम होते हैं.

रजाई और कंबल को सबसे पहले कपबोर्ड से निकालकर इसको साफ करना है और 2 से 3 दिन इन्हें धूप में रखना चाहिए. इससे बदबू, कीड़े और नमी दूर हो जाती है. धूप में रखने से रुई हल्की हो जाती है और इसे साफ करना आसान हो जाता है. इससे रजाई या कंबल में नमी की बदबू नहीं आएगी.
Add as Preferred Source on Google

सोडियम बाइकार्बोनेट यानी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल रजाई और कंबल की सफाई के लिए शानदार और सस्ता उपाय है. रजाई और कंबल पर सीधे बेकिंग सोडा छिड़ककर 30-40 मिनट छोड़ देना चाहिए. फिर वैक्यूम क्लीनर या साफ कपड़े से सोडा को हटा देना है. यह बदबू और हल्के दाग हटाने में मददगार होता है.

सिरका एक प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट होता है. इसको बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में डाल देना है और फिर कंबल पर हल्का छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ देना चाहिए. कुछ देर बाद साफ कपड़े से इसको पोछकर धूप में सुखाना चाहिए. ये बैक्टीरिया और बदबू दोनों को दूर करता है.

रजाई और कंबल पर हमेशा कवर से ढककर रखना चाहिए. मार्केट या घर पर तैयार किया गया फैब्रिक फ्रेशनर रजाई-कंबल में ताजगी लाता है. पानी और एसेंशियल ऑयल मिलाकर स्प्रे बनाकर इसमें नींबू की खुशबू भी मिला सकते हैं. इससे नमी, कीड़े-मकोड़े और बदबू दूर रहती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 17, 2025, 19:47 IST
homelifestyle
धुलाई का झंझट खत्म! घर बैठे रजाई-कंबल करें फ्रेश, बस अपनाएं ये 4 आसान उपाय



