Tips And Tricks:घर की दीवारों से हटाएं पेन-पेंसिल और दाग के निशान, करें ये घरेलु उपाय, फिर से बन जाएगी नई जैसी दीवार

Last Updated:October 16, 2025, 15:54 IST
Tips And Tricks: समय के साथ दीवारें पेन, पेंसिल, धूल-मिट्टी, ऑयल और खाने के दागों से गंदी हो जाती हैं, जिससे घर की सुंदरता फीकी पड़ने लगती है. बार-बार पेंट कराना महंगा होता है, लेकिन कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप दीवारों की पुरानी चमक वापस ला सकते हैं.
घर की दीवारें अगर चमकदार और साफ-सुथरी हों तो पूरा घर ताजगी से भर जाता है, लेकिन समय के साथ बच्चों के पेन-पेंसिल के निशान, धूल-मिट्टी, ऑयल या खाने के छींटों से दीवारों की सुंदरता फीकी पड़ने लगती है. खासकर हल्के रंगों वाली दीवारें बहुत जल्दी गंदी नजर आने लगती हैं, ऐसे में लोग अक्सर पेंट करवाने की सोचते हैं, लेकिन बार-बार पेंट करवाना न तो आसान होता है और न ही सस्ता. ऐसे में कुछ आसान, देसी और सस्ते नुस्खे अपनाकर आप अपनी दीवारों को फिर से नया जैसा बना सकते हैं.
बेकिंग सोडा और पानी का जादुई मिश्रण हैं आधा कटोरी बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को किसी मुलायम कपड़े या स्पंज की मदद से दीवार के दाग वाले हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ ही सेकंड में आप देखेंगे कि पेन, पेंसिल, मार्कर या स्केच पेन के निशान धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं. यह तरीका न सिर्फ सस्ता है बल्कि दीवार के पेंट को भी नुकसान नहीं पहुंचाता, बाद में गीले कपड़े से पोंछकर सूखा लें, दीवार की पुरानी चमक फिर से लौट आएगी.
सफेद टूथपेस्ट हर घर में आसानी से मिल जाता है और यह दाग हटाने में बेहतरीन असर दिखाता है. टूथपेस्ट को सीधे दाग पर लगाएं और 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद किसी मुलायम कपड़े या पुराने ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें. यह खासकर बच्चों द्वारा बनाए गए क्रेयॉन, पेंसिल और स्केच के निशान मिटाने के लिए बहुत कारगर है. ध्यान रखें कि जेल वाला टूथपेस्ट न लें, बल्कि सफेद पेस्ट ही उपयोग करें ताकि दीवार के रंग पर कोई असर न पड़े.
अगर दीवार पर तेल या ग्रीस जैसे चिपचिपे दाग हैं, तो आधा कप सिरका और आधा कप पानी मिलाकर एक घोल तैयार करें, इसे किसी स्प्रे बोतल में भरें और दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें. कुछ मिनट बाद किसी सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोंछ दें. सिरका एक प्राकृतिक क्लीनर है जो न केवल दाग हटाता है बल्कि दीवारों की बदबू भी दूर कर देता है. यह तरीका खासकर किचन की दीवारों के लिए बेहद असरदार है.
पुराने और जिद्दी दागों के लिए यह देसी जुगाड़ किसी जादू से कम नहीं है, आधा नींबू निचोड़कर उसका रस लें और उसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाग वाले हिस्से पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गीले कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ें, दाग गायब हो जाएंगे और दीवार से हल्की नींबू की खुशबू ताजगी का एहसास कराएगी.
दीवार को बार-बार गंदा होने से बचाने के लिए बाजार में मिलने वाले ट्रांसपेरेंट पेंट प्रोटेक्शन या वार्निश का उपयोग करें, यह दीवार पर एक हल्की परत बना देता है जिससे अगली बार पेन या धूल जमने पर सफाई बहुत आसान हो जाती है. खासकर जिन घरों में छोटे बच्चे हों, वहां यह उपाय बेहद उपयोगी साबित होता है.
हर हफ्ते एक बार दीवारों को सूखे कपड़े या झाड़न से पोंछें ताकि धूल जमने न पाए, अगर नमी या फफूंदी दिखाई दे तो तुरंत विनेगर या नींबू वाले घोल से सफाई करें. इससे दीवारें लंबे समय तक नई जैसी दिखती रहेंगी और घर का माहौल भी हेल्दी बना रहेगा.
इन देसी जुगाड़ों को अपनाकर आप बिना ज्यादा खर्च किए अपने घर की दीवारों को नया जैसा बना सकते हैं, इन तरीकों में किसी केमिकल या हार्श क्लीनर की जरूरत नहीं होती, जिससे पेंट की परत भी सुरक्षित रहती है. थोड़ी समझदारी और घरेलू उपायों से आप न केवल समय और पैसा बचा सकते हैं बल्कि अपने घर की सुंदरता को भी लंबे समय तक बरकरार रख सकते हैं.
First Published :
October 16, 2025, 15:54 IST
homerajasthan
दीवारों के दाग हटाने के ये आसान देसी तरीके घर पर अपनाएं और पेंट बचाएं