Tech

tips to click best diwali photos camera settings things to keep in mind while capturing moments- दिवाली पर चाहिए सुंदर-सुंदर फोटोज़, तो क्लिक करने से पहले इन टिप्स को रखें याद, परफेक्ट आएंगी तस्वीरें

दिवाली के मौके पर हर कोई खूबसूरत फोटो क्लिक करना चाहता है. चाहे वो घर की सजावट हो, दीये हों या परिवार के साथ यादगार पल. लेकिन रोशनी, कैमरा एंगल और टाइमिंग का सही इस्तेमाल करने पर ही फोटो अच्छी आती है. यहां कुछ ज़रूरी और आसान टिप्स दिए गए हैं जो दिवाली की तस्वीरों को बेहतरीन बना देंगे.

दीयों और लाइट्स को सही जगह लगाएं- दिवाली की खूबसूरती रोशनी में होती है, इसलिए फोटो क्लिक करने से पहले दीये या लाइट्स को बैकग्राउंड में बैलेंस तरीके से लगाएं. बहुत तेज़ या बहुत कम रोशनी दोनों ही फोटो खराब कर सकती हैं.

कैमरा स्टेबल रखें- रात में फोटो लेते समय कैमरा हिलने पर फोटो ब्लर आ जाती है. इसलिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें या फोन को किसी स्थिर जगह पर रखकर क्लिक करें. इससे फोटो शार्प और क्लियर आएगी.

पोर्ट्रेट मोड या नाइट मोड का इस्तेमाल करें- अगर आप मोबाइल से फोटो ले रहे हैं तो पोर्ट्रेट मोड से चेहरे की डिटेल्स बेहतर आती हैं और बैकग्राउंड थोड़ा ब्लर हो जाता है. वहीं, नाइट मोड कम रोशनी में भी फोटो को उज्ज्वल और साफ बनाता है.

ग्रुप फोटो में लाइटिंग बैलेंस रखें- ग्रुप फोटो लेते समय लाइट सबके चेहरों पर बराबर पड़े, इसका ध्यान रखें. अगर एक तरफ ज़्यादा रोशनी है तो दूसरी तरफ हल्की वॉर्म लाइट जोड़ दें ताकि फोटो नेचुरल लगे.

बैकग्राउंड पर ध्यान दें- फोटो क्लिक करने से पहले यह देखें कि पीछे कुछ ध्यान भटकाने वाली चीज़ें न हों. साफ-सुथरा और सुंदर बैकग्राउंड जैसे दीयों की कतार, रंगोली या फेयरी लाइट्स फोटो को और आकर्षक बना देते हैं.

कैमरा सेटिंग्स या फ़िल्टर का समझदारी से इस्तेमाल करें- अगर आप DSLR या मोबाइल कैमरा यूज़ कर रहे हैं, तो ISO, Exposure और White Balance को मैन्युअली एडजस्ट करें. बहुत ज़्यादा फ़िल्टर लगाने से बचें ताकि फोटो नेचुरल और रियल लगे.

नैचुरल लाइट का सही इस्तेमाल करें- अगर आप दिन में फोटो ले रहे हैं, तो कोशिश करें कि फोटो खिड़की या खुली जगह के पास लें ताकि नैचुरल लाइट चेहरों पर पड़े. शाम के समय दीयों या लाइट्स की रोशनी का इस्तेमाल करें ताकि फोटो में वार्मनेस और फेस्टिव लुक दिखे.

कैन्डिड मोमेंट्स कैप्चर करें- पोज़ देने के बजाय हंसते, बात करते या दीया जलाते हुए नैचुरल एक्सप्रेशन्स वाली तस्वीरें ज़्यादा सुंदर और भावनात्मक लगती हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj