नौकरी से थक गए? सिर्फ 50,000 में बनाएं अपना खुद का कारोबार, जानिए कैसे करें शुरुआत – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 22, 2025, 16:43 IST
अगर हर महीने की नौकरी, बढ़ता खर्च और सीमित आमदनी आपको परेशान कर रही है और मन में सवाल है कि क्यों न अपना खुद का बिज़नेस शुरू किया जाए, तो यह खबर आपके लिए है. आज के दौर में सही सोच और सही प्लानिंग के साथ आप मात्र 50,000 में भी अपना मजबूत कारोबार खड़ा कर सकते हैं और कम निवेश में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते है इसके बारे में..
अगर आप कम लागत में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और अच्छा मुनाफा कमाने का सपना देखते हैं, तो क्लाउड किचन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इस बिज़नेस को आप सिर्फ 50 हजार में अपने घर की रसोई से शुरू कर सकते हैं. किराए की दुकान की जरूरत नहीं होती और ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स के साथ लोकल ऑर्डर से भी रोज़ की कमाई संभव है. स्वाद और सफाई का ध्यान रखकर महीने में लाखों रुपये तक का टर्नओवर बनाया जा सकता है.

अगर आप कम पूंजी में खेती से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो मशरूम फार्मिंग आपके लिए एक सही विकल्प है. इसे आप सिर्फ 40–50 हजार में किसी कमरे या शेड में शुरू कर सकते हैं. मशरूम 15–20 दिन में तैयार हो जाता है और होटल, सब्ज़ी मंडी और दुकानों में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. सही देखभाल और नियमित सप्लाई के साथ यह बिज़नेस कुछ ही महीनों में लाखों की कमाई देने लगता है.

अगर आप कम जगह और कम लागत में खेती से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं, तो माइक्रोग्रीन्स फार्मिंग एक आधुनिक और लाभकारी बिज़नेस है. इसे आप सिर्फ 30–50 हजार में घर की छत या कमरे से शुरू कर सकते हैं. माइक्रोग्रीन्स 7–10 दिन में तैयार हो जाते हैं और होटल, जिम और हेल्थ किचन में ऊंचे दामों पर बिकते हैं. तेजी से बढ़ती हेल्थ डिमांड इसे लाखों कमाने वाला भविष्य का बिज़नेस बनाती है.
Add as Preferred Source on Google

अगर आप कम पैसों में तेज़ मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस ढूंढ रहे हैं, तो जूस और हेल्थ ड्रिंक स्टॉल एक शानदार विकल्प है. सिर्फ 50 हजार में ठेला, मशीन और कच्चा माल लेकर यह काम शुरू किया जा सकता है. गर्मी हो या सर्दी, हेल्दी ड्रिंक्स की मांग हमेशा बनी रहती है. रोज़ की नकद बिक्री और 50% से ज्यादा मुनाफा इसे आम लोगों के लिए फायदेमंद बिज़नेस बनाता है.

अगर आप कम लागत में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और अच्छा मुनाफा कमाने का सपना देखते हैं, तो मोबाइल रिपेयरिंग एक बेहतरीन विकल्प है. आज हर व्यक्ति मोबाइल इस्तेमाल करता है और खराबी आना आम बात है. सिर्फ 40–50 हजार में टूल्स लेकर और कुछ दिनों की ट्रेनिंग से यह काम छोटी दुकान या घर से शुरू किया जा सकता है. मोबाइल रिपेयर के साथ कवर, चार्जर और एक्सेसरीज़ बेचकर कमाई और बढ़ाई जा सकती है. सही स्किल के साथ यह बिज़नेस लाखों की कमाई का जरिया बन सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 22, 2025, 16:43 IST
homebusiness
बजट कम? यही है मौका अपना खुद का मुनाफेदार बिज़नेस शुरू करने का, जानिए तरीका



