Tirupati Laddo Row: लड्डू विवाद के बीच तिरुपति मंदिर क्यों पहुंचे CJI चंद्रचूड़, पुजारी ने दिया तीर्थ प्रसादम

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रविवार को तिरुमाला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर पहुंचे. सीजेआई चंद्रचूड़ अपनी टीम के साथ वैकुंठ परिसर से होते हुए तिरुपति मंदिर में प्रवेश किया और वहां गर्भगृह में प्रार्थना की.
CJI चंद्रचूड़ और उनके परिवार के सदस्यों ने पूजा-अर्चना के बाद रंगनायकुला मंडपम में मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने सीजेआई को भगवान की एक तस्वीर और तीर्थ प्रसादम भेंट किया.
इससे पहले शनिवार को सीजेआई चंद्रचूड़ ने आंध्र प्रदेश के तिरुचनूर में श्री पद्मावती अम्मावरु मंदिर का दौरा किया था, जहां मंदिर के पुजारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे.
सीजेआई अपने परिवार के साथ दो दिनों की तीर्थयात्रा पर हैं. इसी यात्रा के तहत वह 28 सितंबर को तिरुपति एयरपोर्ट पहुंचे. बाद में, उन्होंने आंध्र प्रदेश के तिरुचनूर में श्री पद्मावती अम्मावरु मंदिर का दौरा किया, जहां मंदिर के पुजारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे.
The Chief Justice India of the Apex Court, Justice Dr. DY Chandrachud offered his prayers in Sri Padmavati Ammavaru temple in Tiruchanur on Saturday.
Later, the Chief Justice of India was offered Vedaseervachanam followed by the Tirtha Prasadams by the Vedic pundits.#TTD pic.twitter.com/dvIHvgtlzU
— Tirumala Tirupati Devasthanams (@TTDevasthanams) September 28, 2024