Entertainment
Titanic heroine Kate Winslet keeps Oscar in the bathroom | टाइटैनिक की हीरोइन ऑस्कर को रखती हैं बाथरूम में, वजह जान हैरान रह जाएंगे
मुंबईPublished: Jan 13, 2024 08:07:35 pm
टाइटैनिक की हीरोइन के ऑस्कर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके इस खुलासे के बाद लोग हैरान रह गए। आइए जानते हैं ब्रिटिश एक्ट्रेस ने क्या कहा?
टाइटैनिक फिल्म की हीरोइन ऑस्कर अवार्ड को एसी जगह रखती हैं जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की कोई ऑस्कर अवार्ड को ऐसी जगह रख सकता है। टाइटैनिक जैसी फिल्म में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली हीरोइन ने ऑस्कर को रखने को लेकर एक खुलासा किया है। इस खुलासे ने सभी को चौका के रख दिया है। इंस्टेंट बॉलीवुड की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक उन्होंने ऑस्कर को रखने की जगह बताई है।