Entertainment
‘टाइटैनिक’ प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ का निधन, 63 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
नई दिल्ली. ‘टाइटैनिक’ प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ का निधन. उन्होंने 63 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग प्रोड्यूसर जॉन लैंडौ का 63 की उम्र में निधन हो गया है. निर्देशक जेम्स कैमरून के साथ अब तक की तीन सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ की दो फिल्मों में काम करने वाले निर्देशक के परिवार ने शनिवार को उनके निधन की खबर साझा की. हालांकि, अभी तक फिल्म निर्माता की मौत के पीछे की वजह का कोई खुलासा नहीं किया गया है.
जेम्स कैमरून के साथ जॉन लैंडौ की साझेदारी के कारण उन्हें तीन बार ऑस्कर में नोमिनेट किया गया था. साथ ही साल 1997 में उन्होंने ‘टाइटैनिक’ के लिए बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीता था. इस जोड़ी ने सिनेमा के इतिहास के सबसे बेहतरीन फिल्में दी हैं जिसमें ‘अवतार’ और इसका सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’.