खिताब और खुशखबरी… T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाला देश बना भारत, जानें किसने जीते कितने मैच
नई दिल्ली. आखिरी क्षणों तक रोमांचक रहे फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. 2007 के पहले टूर्नामेंट में चैंपियन बनी भारतीय टीम (Team India) की यह टी20 वर्ल्डकप की दूसरी खिताबी जीत है. इसके साथ ही टीम ने दो बार विजेता बनने वाली वेस्टइंडीज और इंग्लैंड टीम की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हुए इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और अजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग, तीनों ही फील्ड में भारतीय प्लेयर्स छाए रहे.
बैटिंग में कप्तान रोहित शर्मा (257 रन), सूर्यकुमार यादव (199 रन) और ऋषभ पंत (171 रन) टीम के मुख्य स्कोरर रहे. बॉलिंग में जहां अर्शदीप सिंह (17 विकेट), जसप्रीत बुमराह (15 विकेट) और कुलदीप यादव (10 विकेट) ने चमक दिखाई, वहीं ऑलराउंड प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या (144 रन और 11 विकेट) हर मुश्किल वक्त में टीम का सहारा बने. फील्डिंग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल ने मिचेल मार्श का अद्भुत कैच लपका. फाइनल में बाउंड्री रोप के बेहद करीब डेविड मिलर का सूर्यकुमार यादव द्वारा लपका गया कैच, मैच का टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है.
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्डकप 2024 में भारत की ओर से सर्वाधिक 257 रन बनाए. (X/BCCI)
टी20 वर्ल्डकप में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मैचटी20 वर्ल्डकप 2024, खिताबी जीत के साथ ‘रोहित शर्मा बिग्रेड’ के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया. टी20 रैंकिंग में नंबर वन भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्डकप में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. भारतीय टीम ने 9 टी20 वर्ल्डकप में 52 मैच खेले हैं. इसमें से 35 में टीम ने जीत हासिल की है जबकि 15 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई समाप्त हुआ है जबकि एक का कोई परिणाम नहीं (सफलता प्रतिशत 69.60) निकला है. बता दें, 2007 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ टाई रहे मैच में भी ‘बॉल आउट’ में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. 2022 के वर्ल्डकप तक 51 मैचों में 31 जीतों के साथ श्रीलंका नंबर 1 टीम थी लेकिन इस बार टीम चार मैचों में केवल एक जीत ही हासिल कर पाई और सुपर 8 में भी स्थान नहीं बना पाई.
Video: मैदान पर जश्न सबने देखा, जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम ने क्या किया?
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका दूसरे नंबर पर
दक्षिण अफ्रीका टीम पहली बार टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची लेकिन चैंपियन नहीं बन सकी-AP
दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रीलंका 32-32 जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर है. हालांकि इस दौरान श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका से 4 मैच अधिक खेले हैं. इस वर्ल्डकप की रनरअप दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 49 मैच खेलकर 32 जीते हैं जबकि 16 में उसे हार मिली है. एक मैच का कोई परिणाम (सफलता 66.66%) नहीं निकला. दूसरी ओर, श्रीलंका ने 54 मैचों में से 32 जीते हैं और 21 हारे हैं. उसका एक मैच टाई (सफलता प्रतिशत 60.18) रहा था.
VIDEO: तूफान में फंसे कोहली ने अनुष्का शर्मा से शेयर किया ‘दर्द’, आखिर बारबाडोस से क्यों नहीं लौट रही टीम इंडिया?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खाते में 30-30 जीतटी20 वर्ल्डकप में जीत के मामले में एक-एक बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. दोनों ने इस अहम टूर्नामेंट में 30-30 मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने 51 मैचों में से 30 जीते हैं, 19 में उसे हार मिली है जबकि दो टाई (सफलता का प्रतिशत 60.78) रहे. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया को 47 मैचों में से 30 में जीत मिली है और 17 में हार (सफलता का प्रतिशत 63.82). टूर्नामेंट में इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकीं. पाकिस्तान तो सुपर 8 में भी स्थान नहीं बना सका.
T20 World Cup: मत कर सो जा… सूर्यकुमार ने अपने टीममेट को दिया ऐसा जवाब कि…
दो बार की चैंपियन इंडीज और इंग्लैंड पिछड़ींवेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें भले ही दो बार टी20 वर्ल्डकप चैंपियन बन चुकी हैं लेकिन जीत के मामले में ये दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से पीछे हैं. इंडीज टीम ने 46 मैच खेले हैं इसमें से 24 में टीम विजयी हुई हैं जबकि 20 में हार मिली है. एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है. इसी तरह इंग्लैंड टीम ने 52 मैच खेले हैं जिसमें से 28 में यह जीती है और 22 में हारी है. इंग्लिश टीम के दो मैच बेनतीजा रहे हैं. वेस्टइंडीज टीम इस बार सेमीफाइनल में स्थान नहीं बना सकी जबकि इंग्लैंड को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
Video :रोहित ने बताया, फाइनल से पहले क्यों पिच की मिट्टी उठाकर खाई, क्या थी वजह
अफगानिस्तान ने इस बार 5 मैच जीतकर चौंकायाआईसीसी के फुल मेंबर अन्य 5 देशों की बात करें तो न्यूजीलैंड का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब रहा और टीम सुपर 8 में भी स्थान नहीं बना पाई. कीवी टीम ने अब तक टी20 वर्ल्डकप में 46 मैच खेले हैं जिसमें से 25 में वह जीती है और 19 में हारी है. दो मैच टाई (सफलता 56.52%) रहे हैं. इस वर्ल्डकप में टीम को अपने चार मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा. 2010 से टूर्नामेंट का हिस्सा बने अफगानिस्तान ने इस बार सेमीफाइनल में पहुंचकर हर किसी को चौंकाया है.अफगान टीम ने 30 मैचों में से 12 में जीत हासिल की जबकि 18 में उसे हार (सफलता प्रतिशत 40) मिली है. बांग्लादेश ने 45 मैचों में से 12 में जीत हासिल की है जबकि 32 में उसे हार मिली है, एक मैच का परिणाम नहीं निकला (सफलता 27.27%). 2009 से टूर्नामेंट खेल रही आयरलैंड टीम ने 28 मैच खेलकर 7 में जीत हासिल की है जबकि 18 में हार. तीन मैच बेनतीजा रहे हैं. जिम्बाब्वे की टीम 2024 के वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं थी. 2007 से इस टूर्नामेंट में भाग ले रही जिम्बाब्वे टीम ने अब तक 20 मैच खेले हैं, इसमें से 8 में टीम जीती है, 11 में हारी है और एक बेनतीजा रहा है.
Video: बल्लेबाज के 1 फोन पर द्रविड़ दोबारा कोच बनने को हुए थे तैयार, खोला राज
टी20 वर्ल्डकप में अन्य टीमों का ओवरऑल प्रदर्शनकनाडा : मैच खेले 3, जीते 1, हारे 2हांगकांग : मैच खेले 6, जीते 1, हारे 5केन्या : मैच खेले 2, हारे 2नामीबिया : मैच खेले 15, जीते 4, हारे 10, एक टाईनेपाल : मैच खेले 6, जीते 2, हारे 4नीदरलैड्स : मैच खेले 27, जीते 10, हारे 16, एक बेनतीजाओमान : मैच खेले 10, जीते 2, हारे 6, एक टाई व एक बेनतीजापापुआ न्यू गिनी : मैच खेले 7, हारे 7स्कॉटलैंड : मैच खेले 22, जीते 7, हारे 13, दो बेनतीजाउगांडा : मैच खेले 4, जीते 1, हारे 3यूएई : मैच खेले 6, जीते 1, हारे 5अमेरिका : मैच खेले 6, जीते 1, हारे 1, एक टाई (इस मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया).
Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, Rohit sharma, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 18:26 IST