TMC maintains silence in bribery case in return for question on Mahua Moitra | ‘नो कमेंट्स…’ महुआ मोइत्रा के ‘सवाल के बदले रिश्वत’ मामले में टीएमसी ने साधी चुप्पी
नई दिल्लीPublished: Oct 21, 2023 09:58:32 pm
Cash For query Case: कैश फार क्यूरी मामले में तृणमूल कांग्रेस ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। पार्टी महासचिव कुनाल घोष शनिवार को कहा कि इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं। टीएमसी पार्टी कुछ नहीं कहेगी।
Mahua Moitra
Cash For query Case: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल के बदले रिश्वत का मामला दिन-प्रतिदिन गरमाता जा रहा है। शनिवार को इस मामले में टीएमसीकोई भी बयान देने से इनकार कर दी है। टीएमसी के राज्य महासचिव कुनाल घोष ने सामाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं। टीएमसी पार्टी कुछ नहीं कहेगी। शायद इससे जिम्मेदार लोग जवाब दे सकें, टीएमसी पार्टी नहीं। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के एक सीनियर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर सामाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पार्टी किसी विवाद में पड़ने को तैयार नहीं है और इसलिए इससे दूरी बनाए रखेगी।