To cover the stock market loss, the daughter-in-law killed both the mother-in-laws and looted them, then mortgaged the jewellery. | राक्षस बहू: बेटी की तरह रखती थीं दोनो सास, लेकिन उसने दोनों को दी रौंगटे खड़े करने वाली मौत, मारा, काटा और जला दिया

जयपुरPublished: Nov 03, 2023 08:24:40 am
Brutal Double Murder in Rajasthan: मारिया आए दिन उनकी देखभाल करने के लिए उनके घर जाती थी।
Double Murder
Brutal Double Murder in Rajasthan: झीलों की नगरी उदयपुर से बड़ी खबर है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को चंद दिनों में ही खोल दिया। 75 और 80 साल की दो बहनों को दर्दनाक मौत देने वाली उनकी बहू को अरेस्ट कर लिया गया है। उससे अब पूछताछ की जा रही है। मामला अंबा माता थाना क्षेत्र की डायमंड कॉलोनी के नवरत्न कंपलेक्स का है। पुलिस ने आरोपिया महिला मारिया बोहरा निवासी सलूंबर हाल मातवाड़ी मेवाड़ हॉस्पिटल के पास थाना सुखेर को गिरफ्तार किया है। शेयर बाजार में 30 लाख का घाटा हो जाने की भरपाई के लिए हत्या और लूट की इस वारदात को महिला ने अंजाम दिया था। जिन दोनो बहनों की हत्या की गई वह उसकी सास की सगी बहनें थीं यानि मौसी सास थीं और मारिया आए दिन उनकी देखभाल करने के लिए उनके घर जाती थी।