एंजॉय करने पीहर आई थी 20 साल की महिला, पड़ोसी ने नहाते समय ‘क्लिक’ कर ली फोटो, फिर नचाने लगा इशारों पर

Last Updated:March 08, 2025, 12:35 IST
Bikaner News : बीकानेर के नोखा में एक बदमाश ने अपनी पड़ोसन का जीना दूभर कर दिया. उसनें पीहर आई पड़ोसन के नहाते हुए के अश्लील फोटो खींच लिए और फिर उनको वायरल करने की धमकी देने लग गया. जानें क्या फिर क्या हुआ?
पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में महिला के अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया गया.आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला का रेप किया.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया.
बीकानेर. राजस्थान में लड़कियों और महिलाओं को ब्लैकमेल करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अजमेर से सटे ब्यावर जिले के बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के बाद टोंक में भी वैसा ही केस सामने आया. अब बीकानेर से भी दिल को दहला देने वाला ऐसा ही एक केस सामने आया है. यहां बदमाश ने अपने पीहर आराम करने आई महिला के नहाते समय अश्लील फोटो खींच लिए. फिर वह उसे ब्लैकमेल कर रेप करने लगा.
जानकारी के अनुसार झकझोर कर रख देने वाला यह मामला बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके में सामने आया है. 20 साल की महिला का यहां पीहर है. उसकी बीते साल ही नागौर जिले में शादी हुई थी. पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह पिछले दिनों अपने पीहर आई थी. उस दौरान एक दिन ढाणी में नहा रही थी. उसी दौरान पड़ोसी ने चुपके से अपने मोबाइल से उसके फोटो खींच लिए. बाद में आरोपी ने महिला को उसके वो फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
पीड़िता चुप रही तो आरोपी के हौंसले बुलंद हो गएमहिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने उन फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी. इससे पीड़िता दबाव में आ गई. आरोपी ने उसका फायदा उठाकर महिला का देहशोषण करना शुरू कर दिया. बाद में आरोपी ने महिला के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी भी बना ली. लोक लाज के कारण पीड़िता चुप रही. इससे उसके हौंसले बुलंद हो गए और वह बार-बार फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप करने लगा. आरोपी का वहशीपन दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा. आरोपी पड़ोसी कैलाश मेघवाल चूरू जिले के सांडवा थाना इलाके के जोगलसर गांव का रहने वाला है.
आरोपी फिर गंदे फोटो वायरल भी कर दिएपीड़िता के मुताबिक उसके बाद उसने इन फोटोज को कई लोगों भेज दिया. इससे उसका जीना दुश्वार हो गया. आखिरकार उसने थक हार कर अपने परिजनों को आपबीती बताई. उसकी आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वे उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे. वहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. लेकिन उसका अभी तक सुराग नहीं लग पाया है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 12:35 IST
homerajasthan
एंजॉय करने पीहर आई थी 20 साल की महिला, पड़ोसी ने नहाते समय ‘क्लिक’ कर ली फोटो