FCI में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें, 80000 महीने की है सैलरी
FCI Recruitment 2024: भारतीय खाद्य निगम (FCI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट fcivlts.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एफसीआई ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एफसीआई के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 16 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 06 के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
एफसीआई के जरिए भरे जाने वाले पदनोएडा, उत्तर प्रदेश- 01 पदचंडीगढ़ (आरओ पंजाब और आरओ हरियाणा)- 01 पदआरओ उत्तर प्रदेश, लखनऊ- 01 पदआरओ ओडिशा, भुवनेश्वर- 01 पदआरओ तेलंगाना, हैदराबाद- 01 पदजेडओ (डब्ल्यू), मुंबई- 01 पद
भारतीय खाद्य निगम में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
भारतीय खाद्य निगम में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमाजो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 68 वर्ष होनी चाहिए.
भारतीय खाद्य निगम में चयन होने पर मिलेगी सैलरीभारतीय खाद्य निगम के इस भर्ती के माध्यम से जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 80,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा.
एफसीआई में ऐसे होगा सेलेक्शनइस उद्देश्य के लिए गठित समिति द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. सूचना केवल चयनित उम्मीदवारों को भेजी जाएगी.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकFCI Recruitment 2024 NotificationFCI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
भारतीय खाद्य निगम के लिए आवश्यक जानकारीइच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित फॉर्मेट (अनुलग्नक-I) में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म स्पीड पोस्ट के माध्यम से डिप्टी जनरल मैनेजर (स्थापना-I), भारतीय खाद्य निगम, 16-20, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली – 110001 को भेजना होगा.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 11:49 IST