Udaipur News: उदयपुर के इस मॉल ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी वॉल पेटिंग, वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
रिपोर्टः निशा राठौड़
उदयपुर. उदयपुर के नए लाइफस्टाइल और शॉपिंग डेस्टिनेशन अर्बन स्क्वायर मॉल को दुनिया की सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग और दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंग के निर्माण के लिए जीनियस फाउंडेशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से दो प्रमाणपत्र दिया गया है. भुमिका ग्रुप के उदधव पोद्दार ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ इंडिया की ओर से दिए गए इस प्रमाणपत्र को स्वीकार किया.
अर्बन स्क्वायर मॉल 1.8 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र में फैला एक मिश्रित उपयोग वाला डवलपमेंट है, जिसमें 150 से अधिक ब्रांड के साथ अर्बन सुइट्स होटल भी है. मॉल में प्रमुख लाइफस्टाइल ब्रांड जैसे शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल, पैंटालून्स, स्टारबक्स, पिज्जा हट, केएफसी, एडिडास, प्यूमा, एसिक्स, आईनॉक्स है.
आपके शहर से (उदयपुर)
विश्व की सबसे बड़ी वॉल पेंटिंग्स के लिए मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड
उदधव पोद्दार ने कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ इंडिया का मिलना एक सामूहिक उपलब्धि है जिसमें टीम के हर सदस्य की भागीदारी है. अर्बन स्क्वायर मॉल में जोकर की दुनिया की सबसे बड़ी बाहरी (आउटडोर) भित्ति चित्र है. जिसका पैमाना 284 वर्गमीटर (21.26 x 13.3 मीटर) का है. यह हमारे प्रोजेक्ट से लोगों को जोड़ने के लिए मुख्य आकर्षण का काम करेगा. यह अर्बन स्क्वायर मॉल के प्लाजा क्षेत्र में स्थित है और इसे केवल 8 दिनों में क्रिएटिव आर्टिस्ट निलेश खरेडे द्वारा 48 लीटर ऐक्रेलिक पेंट द्वारा बनाया गया है.
इसके साथ ही हमें सबसे लंबी इनडोर पेंटिंग के निर्माण का भी सम्मान मिला है, जिसमें बॉलीवुड के 9 सुपर स्टार अभिनेताओं जैसे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, शाहरूख खान, सलमान खान, श्रीदेवी, नवजुद्दीन सिद्दकी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अलिया भट्ट का चित्र बना है. जो बॉलीवुड के प्रशंसकों और प्रेमियों के लिए बनाया गया है. यह इनडोर पेंटिंग का पैमाना 232 वर्गमीटर (39.38 x 5.87 मीटर) का है और इसे 12 दिनों में बनाया गया है.
विश्व रिकॉर्ड्स इंडिया एंड जीनियस फाउंडेशन के पवन सोलंकी ने कहा कि दुनिया की सबसे लंबी इनडोर पेंटिंग और सबसे बड़ी आउटडोर पेंटिंग के लिए अर्बन स्क्वायर मॉल को दिया गया. यह प्रमाणपत्र उदयपुर को आज एक नई विश्वव्यापी पहचान देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 20:09 IST