व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूजर ने बना डाली खौफनाक रील, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, पकड़कर दिखा दी हवालात

Last Updated:November 12, 2025, 14:52 IST
Jhunjhunu News : राजस्थान के झुंझुनूं में एक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फॉलोवर्सशिप और व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसा काम कर डाला कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. इस युवक ने सुसाइड के प्रयास की रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी. रील देखकर पुलिस युवक के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
बगड़ पुलिस ने युवक के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.
झुंझुनूं. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास करते हुए एक रील बना डाली. वीडियो अपलोड होते ही जयपुर एटीएस ने अलर्ट जारी किया और इसकी सूचना झुंझुनूं पुलिस को दी. इस पर हरकत में आई पुलिस ने युवक के घर पर पहुंचकर उसे दबोच लिया. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गया है.
बगड़ थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि जयपुर एटीएस से सूचना मिली कि अमन सैनी पुत्र सुरेश सैनी निवासी वार्ड नंबर 4 इस्लामपुर ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का प्रयास दर्शाने वाली रील अपलोड की है. रील में युवक पंखे से फंदा लगाकर झूलने का अभिनय कर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर युवक के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया केसपूछताछ में अमन ने स्वीकार किया कि उसने यह वीडियो केवल सोशल मीडिया पर व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया था. उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों अकाउंट सक्रिय हैं. उन पर वह लगातार रील पोस्ट करता रहता है. थानाधिकारी ने बताया कि अमन के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने का मामला दर्ज किया गया है.
युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते हैंपुलिस फिलहाल यह भी जांच कर रही है कि क्या वीडियो वायरल करने में किसी और की भी भूमिका रही है. इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया की अंधी दौड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां लाइक और व्यूज की चाह में युवा अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते हैं. मानसून के सीजन में भी राजस्थान में कई यूजर खतरनाक झरनों और उफनती नदियों के किनारे रील बनाने के चक्कर में पकड़े गए थे. वहीं कई अपनी जान गंवा बैठे थे.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
November 12, 2025, 14:52 IST
homerajasthan
व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यूजर ने बना डाली खौफनाक रील, पहुंच गई पुलिस



