त्योहारों में सफर बने आसान, रेलवे ने भगत की कोठी से हुबली तक शुरू की फेस्टिवल एसी स्पेशल ट्रेन

Last Updated:October 13, 2025, 17:53 IST
Diwali festival special train : त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भगत की कोठी से हुबली के बीच फेस्टिवल वीकली एसी स्पेशल ट्रेन शुरू की है. यह ट्रेन कुल पांच ट्रिप के लिए चलेगी और यात्रियों को आरामदायक व सुरक्षित यात्रा का अनुभव देगी. ट्रेन 14 से 28 अक्टूबर तक हर मंगलवार को रवाना होगी.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : त्योहारों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा पांच ट्रिप के लिए प्रारंभ की गई भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल वीकली एसी स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह दूसरे ट्रिप के लिए भगत की कोठी से रवाना होगी. सीनियर डीएसएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन 07360, भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल वीकली एसी स्पेशल ट्रेन अपने दूसरे ट्रिप के लिए मंगलवार 14 अक्टूबर को भगत की कोठी से सुबह 7.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष रूप से चलाई जा रही है. इसमें सफर करने वाले यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा.
ट्रेन लूनी, पाली, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगावि व धारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करते हुए बुधवार दोपहर सवा तीन बजे हुबली पहुंच जाएगी. ट्रेन 28 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कुल पांच ट्रिप के लिए संचालित की जाएगी. इसका संचालन 14 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके.
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एसी स्पेशल ट्रेन की व्यवस्थाइस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए केवल वातानुकूलित कोच लगाए गए हैं, जिनमें थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी श्रेणी की व्यवस्था की गई है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान दक्षिण भारत की ओर बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सीट उपलब्ध हो सके और नियमित ट्रेनों में दबाव कम किया जा सके. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से विशेष अनुरोध किया है कि ट्रेन में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ और पटाखे साथ लेकर यात्रा न करें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 17:53 IST
homerajasthan
त्योहारों में आसान सफर! भगत की कोठी-हुबली एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू