Rajasthan
To please Bhole Baba, offer these special things on Shivling, know the benefits. – हिंदी

01
सावन के महीना भगवान महादेव को विशेष रूप से प्रिय होता है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए गंगाजल, दूध, शहद, घी,भांग धतूरा और बेलपत्र चढ़ाया जाता है. शास्त्रों में शिवलिंग पर बिल्वपत्र अर्पित करने का बहुत महत्व बताया गया है. शिवपुराण के अनुसार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से मनुष्य अपनी सारी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है. शिवजी को चढ़ाएं बेलपत्र-भगवान शिव को बेलपत्र बहुत ही प्रिय होता है. बेलपत्र चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं.