Mahashivratri: भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए महाभोग…मंदिर में बंटेंगे 40,000 लड्डू, 1008 शंखों से होगा शिव अभिषेक

Agency:Local18
Last Updated:February 25, 2025, 14:55 IST
Mahashivratri: विल्लुपुरम के श्री कैलासनाथर मंदिर में महाशिवरात्रि पर भक्तों को 40,000 लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे. 26 फरवरी को भव्य 1008 शंख अभिषेक होगा.
40,000 लड्डू प्रसाद के तौर पर तैयार
विल्लुपुरम के पास थिरु.वी.के. रोड पर स्थित प्रसिद्ध श्री कैलासनाथर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों के लिए विशेष प्रसाद की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार भक्तों को 40,000 लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे. कार्यकर्ता पूरी लगन से इन लड्डुओं को तैयार करने में जुटे हुए हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान शिव का आशीर्वाद स्वरूप यह प्रसाद मिल सके.
शिव भक्तों का प्रिय तीर्थ स्थलश्री ब्रह्म नायकी सहिता श्री कैलासनाथर मंदिर विल्लुपुरम जिले में थिरुविक रोड पर स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं का प्रिय तीर्थ स्थल है. केवल विल्लुपुरम जिले से ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से भी भक्त यहां भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं. महाशिवरात्रि के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे मंदिर का माहौल भक्तिमय और ऊर्जा से भर जाता है.
महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजनमहाशिवरात्रि इस बार 26 फरवरी को मनाई जाएगी. इस अवसर पर प्रदोष पेरावई परिषद द्वारा विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. मंदिर परिषद के सदस्य और अन्य श्रद्धालु मिलकर धन एकत्र कर रहे हैं, जिससे सभी आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू वितरित किए जा सकें. इस नेक कार्य में मंदिर समिति के सदस्य, स्थानीय भक्त और आम लोग भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. वे लड्डू बनाने, उन्हें पैक करने और श्रद्धालुओं तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हैं.
1008 शंखों से होगा अभिषेकमहाशिवरात्रि के मुख्य कार्यक्रम के तहत 26 फरवरी को सुबह 7 बजे विशेष अभिषेक पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान भगवान शिव का अभिषेक 1008 शंखों से किया जाएगा. यह भव्य आयोजन भक्तों के लिए बेहद शुभ माना जाता है, जिसमें भाग लेने से शिव कृपा प्राप्त होती है. मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.
भक्तिमय माहौल में झूमेगा विल्लुपुरममहाशिवरात्रि के इस पर्व पर विल्लुपुरम का वातावरण पूरी तरह शिवमय होने वाला है. हजारों श्रद्धालु भगवान शिव की उपासना में लीन होंगे और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बन जाएगा. मंदिर प्रशासन की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए सुचारू व्यवस्थाओं का भी प्रबंध किया जा रहा है.
First Published :
February 25, 2025, 14:55 IST
homenation
भोलेनाथ के लिए महाभोग…मंदिर में बंटेंगे 40,000 लड्डू, 1008 शंखों से अभिषेक