Rajasthan

कर्जा उतारने के लिए पति-पत्नी ने किया कत्ल:लाखों रुपए के गहने पहनती थी महिला, लूट का प्लान बनाकर बुलाया था घर पर

निराला समाज टीम।

जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। फरार आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर प्री-प्लान तरीके से वारदात को अंजाम दिया था।

साजिश के तहत महिला को अपने घर बुलाया। इसके बाद बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और मीट काटने वाले चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर दिए। इसके बाद अपने घर के बाहर खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्‌ढे में बोरों को दबा दिया। बदबू नहीं आए इसके लिए गड्‌ढे में इत्र भी छिड़का।

जोधपुर वेस्ट डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया- सरदारपुरा सी रोड की रहने महिला अनीता चौधरी (50) की 26 अक्टूबर को हत्या की गई थी। मामले में आरोपी दुकानदार गुलामुद्दीन फारूकी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। वहीं गुलामुद्दीन की पत्नी आबीदा भी हत्या करने में शामिल थी। उसे पकड़ लिया है और उसकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया।

प्री-प्लान तरीके से घर बुलाकर जान से मारा डीसीपी ने बताया- अनीता चौधरी ने 26 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे आखिरी बार पति मनमोहन चौधरी से बात की थी। इसके बाद कुछ पता नहीं लगा। उनके पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। सीसीटीवी कैमरों और टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस महिला के पार्लर के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित घर तक पहुंची थी। पुलिस को घर से गुलामुद्दीन नहीं मिला। तब उसकी पत्नी आबीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। आबीदा ने ही बताया था कि अनीता को मारकर शव अपने घर के बाहर ही गड्‌ढे में दबाया था। देर शाम आबिदा को गिरफ्तार कर लिया गया।

घर बुलाकर शर्बत में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया- आरोपी जुआ का आदी था और 12 लाख रुपए कर्जा हो रखा था। महिला से आरोपी का 25 साल से व्यवहार था। सरदारपुरा सी रोड पर दोनों की आमने-सामने दुकान थी। महिला लाखों रुपए के गहने पहनकर रहती थी। ऐसे में गुलामुद्दीन ने गहने लूटकर कर्जा उतारने का प्लान बनाया। जिसमें उसकी पत्नी ने भी साथ दिया।

गुलामुद्दीन ने पत्नी के साथ मिलकर अनिता को झांसे में लिया और 26 अक्टूबर को अपने घर पर बुलाया। अनिता अपनी दुकान से करीब आरोपी दुकानदार के गंगाना स्थित घर गई। इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और उसकी ज्वेलरी उतारकर शरीर के मीट काटने वाले चाकू से टुकड़े-टुकड़े कर बोरों में भर दिया। शव को घर के बाहर ही गड्‌ढे में गाड़ दिया।

ये आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी ड्राई क्लीन की दुकान। मृतका का ब्यूटी पार्लर ठीक इस दुकान के सामने था।

ये आरोपी गुलामुद्दीन और उसकी ड्राई क्लीन की दुकान। मृतका का ब्यूटी पार्लर ठीक इस दुकान के सामने था।

गड्‌ढे में छिड़का था इत्र अनीता की हत्या के बाद शव गड्‌ढे में गाड़ने का प्लान भी पहले ही बना लिया था। आरोपी ने घर के बाहर ही जेसीबी से करीब 10 फीट गहरा गड्‌ढा खुदवाया था। वह मीट काटने वाला चाकू भी लेकर आया था ताकि महिला को मारकर उसके शरीर को अलग-अलग टुकड़ों में करके गड्‌ढे में दबा दे। उसने काफी बड़ी संख्या में इत्र की शीशी भी खरीदी थी, जिसे गड्‌ढे में छिड़का था। ताकि शव पुराना होने के बाद किसी को बदबू न आए।

आरोपी की पत्नी के पास मिली महिला की अंगूठी अनीता के पति मनमोहन चौधरी का कहना है- उसकी पत्नी का मोबाइल, कपड़े सहित अन्य सामान भी गायब बताए हैं। महिला को ज्वेलरी पहनने का शौक था। वह लाखों रुपए की ज्वेलरी पहनकर रहती थी। गुलामुद्दीन की पत्नी के पास भी महिला की एक अंगूठी मिली है।

ये आरोपी दुकानदार के घर के बाहर खोदा गया गड्‌ढा है। शव दबाने से पहले गड्‌ढे में इत्र छिड़का गया था, ताकि बदबू न आए।

ये आरोपी दुकानदार के घर के बाहर खोदा गया गड्‌ढा है। शव दबाने से पहले गड्‌ढे में इत्र छिड़का गया था, ताकि बदबू न आए।

घरवालों ने शव नहीं लिया सरदारपुरा थाने में महिला की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। महिला के पति मनमोहन चौधरी ने गुलामुद्दीन फारूकी , उसकी पत्नी और तैय्यब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अब तक शव नहीं लिया है।

आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश महिला की हत्या के बाद से गुलामुद्दीन फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj