डीआरडीओ में 10वीं पास के लिए नौकरियां, तुरंत करें आवेदन– News18 Hindi

अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए सबसे पहले apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना है. इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज और सर्टिफिकेट्स की स्कैन कॉपी director@dl.drdo.in पर मेल करनी है. नोटिफकेशन के अनुसार, अप्रेंटिस पदों के लिए 2018, 2019 और 2020 में आईटीआई पास आउट अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफकेशन के अनुसार आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि नोटिफिकेशन जारी होने से 15 दिन तक है. अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफकेशन 05 जून को जारी किया गया था. मतलब, आवेदन फॉर्म 20 जून तक भेजा जा सकता है.
वैकेंसी का विवरण- कुल पद- 47
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 02, मैकेनिक डीजल- 02, कारपेंटर- 02, प्लंबर- 01, वेल्डर- 01, इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस – 02, टर्नर- 01, मशीनिस्ट- 01, फिटर- 01, इलेक्ट्रीशियन- 01, कोपा- 20, स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी)- 08, स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी)- 02, कंप्यूटर हॉर्डवेयर एवं नेटवर्क मेंटिनेंस- 03
सैलरी- अप्रेंटिस पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 7000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता- अभ्यर्थी को 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन 10वीं में मिले मार्क्स के अधार पर होगा. इस अंक के आधार पर मेरिट तैयार होगी. मेरिट में जिन अभ्यर्थियों का नाम आएगा उन्हें ऑफर लेटर भेजा जाएगा.
यहां क्लिक करके नोटिफकेशन देखें
ये भी पढ़ें-
UPPSC Jobs: यूपी के 10 सरकारी विभागों में 130 पदों पर भर्तियां, देखें सैलरी सहित अन्य डिटेल
Sarkari Jobs: बिहार में सीनियर रेजिडेंट की 1700 से अधिक वैकेंसी, देखें डिटेल