क्रूड ऑयल चोरी के लिए बदमाशों ने 125 फीट लंबी खोद डाली सुरंग, पाइप लाइन में किया सुराख और कर दिया ‘खेल’

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्यावर जिले में आईओसीएल की पाइप लाइन में सुराख कर क्रूड ऑयल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग ने जिस शातिर तरीके से क्रूड ऑयल चुराया वह देखकर पुलिस भी चकरा गई. पुलिस ने गैंग के दो शातिरों को गुजरात से पकड़ा है और एक राजस्थान से दबोचा गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. इस गैंग को पकड़ने के लिए एसओजी बीते चार माह से हाथ पैर मार रही थी.
चार महीने तक केस का अनुसंधान करने वाले एसओजी जयपुर के डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि तेल चोरी गैंग में शामिल 3 सरगनाओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में सोहनलाल बिश्नोई पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है. वहीं दूसरा आरोपी भगवान सिंह उर्फ भग्गी रावत पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर छेद करने में मास्टरमाइंड है. तीसरा आरोपी राजू उर्फ भूपेंद्र सिंह रावत है.
बर गांव में एक पेट्रोल पंप किराए पर लेकर खेला खेलगैंग में शामिल सोहनलाल बिश्नोई, आकाश जैन, भगवान सिंह उर्फ भग्गी और अन्य ने मिलकर ब्यावर जिले के बर गांव में एक पेट्रोल पंप किराए पर लिया था. उसकी आड़ में मुंद्रा पानीपत पाइप लाइन के सहारे 125 फीट लंबी भूमिगत सुरंग खोदी और वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल चुराया. इसका पता चलने पर बीते 13 फरवरी को आईओसीएल के सीनियर सिक्युरिटी मैनेजर शेर सिंह ने एसओजी राजस्थान में मुकदमा दर्ज करवाया. उसकी जांच डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज को सौंपी गई.
दो सरगनाओं को एसओजी ने गुजरात से पकड़ाएसओजी टीम ने मौके पर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू की. इस गैंग में शामिल तेल चोरी सरगनाओं को नामजद किया. इनमें सोहनलाल बिश्नोई और आकाश जैन पर एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. इनमें भूपेंद्र सिंह रावत को गुजरात के मोरबी और भगवान सिंह उर्फ भग्गी को गुजरात के रामसमंद से पकड़ा गया है. वहीं सोहनलाल बिश्नोई को जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की स्पेशल साइक्लोन टीम ने धरदबोचा.
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 17:32 IST