Rajasthan
today 23rd Tirthankar Lord Parshwanath’s Moksha Kalyanak | अनूठा संयोग: 23वां वर्ष, 23 तारीख और 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर गूंजे जयकारे

जयपुरPublished: Aug 23, 2023 08:44:34 am
जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2875 वां निर्वाणोत्सव बुधवार को मनाया। इस मौके पर मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया।
जयपुर. जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का 2875 वां निर्वाणोत्सव बुधवार को मनाया। इस मौके पर मंदिरों में मंत्रोच्चार के साथ मोक्ष का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया।
जैन धर्म के अनुसार इस पर्व को मुकुट सप्तमी या मोक्ष सप्तमी भी कहते हैं। इस दिन कुंवारी कन्याएं मोक्ष सप्तमी का उपवास करती है। शहर में चल रहे चातुर्मास स्थलों पर शाश्वत सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखर जी की झांकी सजाई जाकर भगवान के मोक्ष स्थल स्वर्ण भद्र कूट पर निर्वाण लाडू चढ़ेगा। पदमपुरा जैन मंदिर मे आचार्य चैत्य सागर ससंघ के सानिध्य में 123 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया ।