Rajasthan
today BJP latest news special strategy in seven Lok Sabha seat | Rajasthan BJP : लोकसभा चुनाव में भाजपा की नई रणनीति, अब इन 7 सीट को लेकर बनाया ये प्लान

Rajasthan BJP : भाजपा उन लोकसभा सीटों के लिए विशेष रणनीति बना रही है, जहां उसकी स्थिति अन्य सीटों के मुकाबले कमजोर है। इनमें 7 लोकसभा सीट शामिल बताई जा रही हैं।
Rajasthan BJP : भाजपा उन लोकसभा सीटों के लिए विशेष रणनीति बना रही है, जहां उसकी स्थिति अन्य सीटों के मुकाबले कमजोर है। इनमें 7 लोकसभा सीट शामिल बताई जा रही हैं। पार्टी के सर्वे में सामने आया है कि दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, सीकर, करौली-धौलपुर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं सीट पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इसलिए ऐसे प्रत्याशी काे उतारा जाएगा जिसकी क्षेत्र पर मजबूत पकड़ हो, साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अच्छा समन्वय हो। इसके अलावा बड़े नेताओं की ज्यादा से ज्यादा सभा कराने पर भी मंथन चल रहा है।