Jodhpur Police Returns Lost iPhone of Foreign Tourist

Last Updated:November 14, 2025, 06:10 IST
Jodhpur: जोधपुर में न्यूजीलैंड के थॉमस ली का iPhone 16 Pro खो गया था. राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने आधे घंटे में फोन बरामद कर वापस कर दिया. कांस्टेबल महिपाल की सूझबूझ और तेजी की विदेशी युवक ने सार्वजनिक रूप से सराहना की. इस घटना से शहर की पुलिसिंग की छवि और विदेशियों का भरोसा दोनों मजबूत हुए.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर में पुलिस की तत्परता और प्रोफेशनलिज़्म का एक बेहतरीन उदाहरण सामने आया है. न्यूजीलैंड के रहने वाले थॉमस ली का महंगा iPhone 16 Pro यात्रा के दौरान कहीं गिर गया था, जिसके बाद वे शहर की सड़कों पर काफी परेशान नजर आए. जोधपुर से जैसलमेर की ओर जाने के दौरान घटी इस घटना ने उनकी यात्रा को तनावपूर्ण बना दिया. थॉमस तुरंत राजीव गांधी नगर थाना पहुँचे और अपनी समस्या बताई, जिसके बाद पुलिस ने कमाल की तेजी दिखाई.
थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कांस्टेबल महिपाल को फोन खोजने की जिम्मेदारी सौंपी. कांस्टेबल महिपाल ने न सिर्फ पूरी ईमानदारी से काम किया, बल्कि सूझबूझ दिखाते हुए सिर्फ 30 मिनट में फोन ढूंढ निकाला. इसके बाद पुलिस ने थॉमस ली को फोन सौंपा, जिसके बाद उनका चेहरा खिल उठा और उन्होंने राहत की गहरी साँस ली.
विदेशी युवक ने जारी किया वीडियो, बोला-“थैंक यू जोधपुर पुलिस”फोन वापस मिलने के बाद थॉमस ली ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जोधपुर पुलिस का आभार जताया. उन्होंने विशेष रूप से कांस्टेबल महिपाल का नाम लेते हुए कहा कि “इंडिया की पुलिस बहुत ही मददगार है. मैं जोधपुर पुलिस का दिल से धन्यवाद करता हूँ.” इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की छवि मजबूत की, बल्कि विदेशी नागरिकों का विश्वास भी बढ़ाया. यह दर्शाता है कि स्थानीय पुलिसिंग कितनी प्रभावशाली हो सकती है.
जोधपुर पुलिस की छवि को मिली मजबूतीइस घटना ने यह साफ कर दिया कि जोधपुर पुलिस न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि विदेशी पर्यटकों के मामलों में भी पूरा ध्यान और जिम्मेदारी से काम करती है. थाना स्तर पर इतनी तेज कार्रवाई शहर में पुलिसिंग के प्रोफेशनल रूप को दर्शाती है. थॉमस ली की समस्या को जल्दी हल करने का असर आम नागरिकों पर भी पड़ा है. शहर के लोग कह रहे हैं कि पुलिस पहले से ज्यादा सक्रिय है. विदेशी नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है. कांस्टेबल महिपाल की मेहनत ने साबित किया कि जोधपुर पुलिस हर चुनौती को दक्षता और तत्परता से संभालने का दम रखती है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 14, 2025, 06:08 IST
विदेशियों के सामने जोधपुर पुलिस की चमक, iPhone लौटाया मिनटों में!



