Rajasthan

Today Corona Report 2918 New Cases 62 Death In Jaipur – जयपुर में चौथे दिन भी गिरते आंकड़ों से मिली राहत, 2918 नए केस आए

एक दिन में 62 मौत, इस महीने के सबसे कम मामले, 97 इलाकों में आए केस, 50 इलाकों में 20 से कम मरीज आए

जयपुर। मई महीने में बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या में सोमवार को राहत मिली हैं। जयपुर जिले में कोरोना केस में गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को 2918 केस रेकॉर्ड किए गए हैं। पिछले चार दिन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट देख लोगों को राहत की उम्मीद जगी है।

जिले में 97 इलाकों में केस आए हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिले में सोमवार को 61 मौत हुई। जयपुर में अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 147640 पहुंच गई है। वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा 1237 पर आ गया है।

जिले में 49079 एक्टिव केस हैं। जिले में सर्वाधिक केस कोटपूतली में 138, झोटवाड़ा में 128 और टोंक रोड 102 मामले सामने आए हैं।

जिले में कहां कितने केस आए
कोटपूतली : 138, झोटवाड़ा : 128, टोंक रोड : 102, सांगानेर : 85, सोडाला ‘ 81, प्रताप नगर : 80, मालवीय नगर : 79, जगतपुरा : 79, शास्त्रीनगर : 73, मानसरोवर : 72, किरण पथ :69, बनीपार्क : 67, वैशाली नगर : 66, दुर्गापुरा : 65, मुरलीपुरा : 65, अजमेर रोड : 64, सीतापुरा : 63, इंदिरा गांधी नगर : 63, जवाहर नगर : 62, विद्याधर नगर : 55, विराटनगर : 50, ब्रम्हपुरी : 50, जामडोली : 50, पत्रकार कॉलोनी : 49, लालकोठी : 43, आदर्श नगर : 42, अग्रवाल फॉर्म : 40, झालाना : 40, गोपालपुरा : 39, सिरसी : 39, एयरपोर्ट : 37, जेएलएन मार्ग : 37, दूदू : 36, महेश नगर : 31, बस्सी : 30, आमेर : 30, भांकरोटा : 28, चांदपोल : 28, शाहपुरा : 28, सी स्कीम : 27, कालवाड़ा : 26, गांधी नगर : 25, श्याम नगर : 24, बीलवा : 24, चाकसू : 21, टोंक फाटक : 21, सिविल लाइन : 21, बरकत नगर : 20, वाटिका : 19, त्रिवेणी नगर : 18, अजमेर रोड : 18, जमवारामगढ़ : 17, खातीपुरा : 17, बगरू : 16, मुहाना मंडी : 16, गोनेर रोड : 15, सीकर रोड : 15, राजापार्क : 14, एमडी रोड : 14, हरमाड़ा : 13, रामनगर : 12, एसएमएस : 11, निवारू रोड : 11, जयसिंहपुरा खोर : 11, जोहरी बाजार : 10, 22 गोदाम : 10, अम्बाबाड़ी : 10, बजाज नगर : 9, लूनियाबास : 9, गांधी पथ : 9, गोविंदगढ़ : 9, हसनपुरा : 9, सांभर : 9, रामगंज : 8, फुलेरा : 8, फागी : 7, पुरानी बस्ती : 7, तिलक नगर : 7, घाटगेट : 7, निर्माण नगर : 6, दादी का फाटक : 6, दादिया : 6, गलता गेट : 5, गुर्जर की थड़ी : 5, चौडा रास्ता : 4, चित्रकूट : 4, सुभाष चौक : 4, रामबाग : 4, रामगढ़ मोड़ : 4, गंगापोल : 3 जालूपुरा : 2, माणक चौक : 2, एमआई रोड : 2, खोनागोरिया : 1, किशनपोल : 1, सांगानेरी गेट : 1, ट्रांसपोर्ट नगर : 1

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj