Today is the last day of Property Expo Propex 3.0, booking in many projects with inquiries | प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 3.0 का आज अंतिम दिन, पूछताछ के साथ कई परियोजनाओं में बुकिंग
जयपुरPublished: Mar 05, 2023 10:59:03 am
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजीत प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 3.0 का रविवार को अंतिम दिन है।
प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 3.0 का आज अंतिम दिन, पूछताछ के साथ कई परियोजनाओं में बुकिंग
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजीत प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 3.0 का रविवार को अंतिम दिन है। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आयोजित इस एक्सपो में लोगों के सपनों के घर की तलाश पूरी हो रही है। रात 8 बजे तक चलने वाले इस एक्सपो में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे अफोर्डेबल होम्स, प्लाॅट, विला, स्टूडियो अपार्टमेंट, फ्लैट, टाउनशिप मकान, कॉमर्शियल यूनिट, वेयर हाउस, रेडी टू शिफ्ट प्रोजेक्ट उपलब्ध करवाए जा रहे है, जिनमें वे अपना घर चुक सकते है। विजिटर्स को ऑन द स्पाॅट बुकिंग कराने पर विशेष ऑफर भी दिए जा रहे है। एक्सपो में पिछले दो दिन शहर भर से हजारों लोगों ने शिरकत की। इन सभी ने अपने बजट और लोकेशन्स के हिसाब से प्रोजेक्ट्स को लेकर पूछताछ की।