Today is the second day of Property Expo Propex 2.0, many offers are available under one roof | प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 2.0 का आज दूसरा दिन, एक ही छत के नीचे मिल रहे है ढेरों ऑफर्स
जयपुरPublished: Feb 25, 2023 10:20:27 am
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 2.0 का आज दूसरा दिन है। मानसरोवर स्थित राजस्थान आवासन मंडल के मैदान में रात 8 बजे तक चलने वाले इस प्रॉपर्टी एक्सपो में ग्राहकों को घर खरीदने का अवसर एक ही छत के नीचे मिल रहा है।
प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 2.0 का आज दूसरा दिन, एक ही छत के नीचे मिल रहे है ढेरों ऑफर्स
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 2.0 का आज दूसरा दिन है। मानसरोवर स्थित राजस्थान आवासन मंडल के मैदान में रात 8 बजे तक चलने वाले इस प्रॉपर्टी एक्सपो में ग्राहकों को घर खरीदने का अवसर एक ही छत के नीचे मिल रहा है। एक्सपो में अफोर्डेबल होम्स, प्लाॅट, विला, स्टूडियो अपार्टमेंट, फ्लैट, टाउनशिप मकान, कॉमर्शियल यूनिट, वेयर हाउस, रेडी टू शिफ्ट प्रोजेक्ट उपलब्ध है। विजिटर्स को ऑन द स्पाॅट बुकिंग कराने पर विशेष ऑफर भी दिए जा रहे है। एक्सपो के पहले दिन शहर भर से हजारों लोगों ने शिरकत की। इन सभी ने अपने बजट और लोकेशन्स के हिसाब से प्रोजेक्ट्स को लेकर पूछताछ की। सुबह 11 बजे से ही ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया और रात आठ बजे तक सिलसिला चलता रहा। आवासीय प्रोजेक्ट्स के अलावा व्यावसायिक प्रोजेक्ट के निवेश में भी लोगों ने रुचि दिखाई।