Entertainment
आज KBC 16 को मिलेगा पहला करोड़पति! 7 करोड़ी सवाल से होगा सामना, शो पर इतिहास रचेंगे चंदर प्रकाश
नई दिल्ली. बीते दिन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एपिसोड काफी रोमांचक था. कंटेस्टेंट्स के साथ ही दर्शकों के दिलों की धड़कनें भी काफी तेज हो गई थीं. बीते मंगलवार को कंटेस्टेंट उज्जवल प्रजापति ने 50 लाख के प्राइज के सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ के प्रश्न का सामना किया था. लेकिन 1 करोड़ के सवाल पर उज्जवल का पेंच फंस गया और वह इसका जवाब नहीं दे सके जिसके साथ ही शो में उनका सफर खत्म हो गया.
उनके बाद कंटेस्टेंट चंदर प्रकाश अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सफर की शुरुआत की. बीते मंगलवार को सोनी टीवी ने शो का प्रोमो शेयर किया था जिसमें चंदर प्रकाश 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. इस प्रोमो से ये साफ हो जाता है कि चंदर प्रकाश एक करोड़ रुपए जीत कर 7 करोड़ के सवाल की और बढ़े.