आज उठ जाएगा लक्खी मेला, आंखों में आंसू लिए श्याम बाबा से विदा ले रहे श्रद्धालु, जगह-जगह लगा जाम

Last Updated:March 11, 2025, 14:14 IST
Rajasthan News: खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला आज समापन की ओर है. मेले के अंतिम दिन भी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बाबा श्याम के मंदिर की ओर बढ़ रहा है. 12 दिन तक खाटू श्याम जी…और पढ़ें
खाटू श्याम बाबा के लक्खी मेले का आज समापन.
हाइलाइट्स
खाटूश्यामजी का लक्खी मेला आज समाप्त हो रहा है.बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा.
सीकर: बाबा श्याम का लक्खी मेला परवान पर चढ़ने लगा ही था कि अब समापन का समय भी आ गया. अब तक लाखों हजारों श्याम भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है तो वही देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्याम भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. रींगस से खाटू श्याम जी तक का सड़क मार्ग श्याम भक्तों से अटा पड़ा है. आज खाटू श्याम जी का 12 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेला समापन की ओर है. ऐसे में, बाबा श्याम से विदा लेते समय भक्त भावुक भी हो रहे हैं. इस बीच, बाबा श्याम के दर पर सालभर फहराया जाने वाला सूरजगढ़ का 376वां निशान भी चढ़ाया गया. बाबा श्याम के जयकारों के बीच आज भी पूरी खाटूनगरी श्याम रंग में रंगी नजर आ रही है.
खीर चूरमे का भोग लगायामेले के अंतिम दिन भी बाबा श्याम के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम लगातार बाबा श्याम के मंदिर की ओर बढ़ रहा है, जो खाटू नरेश को खीर चूरमे का भोग लगाकर मनौती मांगते हुए वापस लौट रहा है. कई श्रद्धालुओं की आंखों में तो प्रेम व विरह के आसुं भी छलक रहे हैं. बता दें, पहले खाटूश्यामजी की भोग आरती हुई और फिर सूरजगढ़ से आए निशान को मंदिर के शिखर बंद पर चढ़ाया गया. द्वादशी होने के कारण आज बाबा श्याम को परंपरागत रूप से खीर चूरमे का भोग लगाया गया और मंदिर में छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई.
खाटू श्याम जा रहे हैं, जरूर साथ लाएं लक्खी मेला से ये सामान, ऐसी बरसेगी कृपा, होगा पैसा ही पैसा
होली के बाद होंगे रवानाभोग आरती के बाद लक्खी मेले के समापन की औपचारिक घोषणा श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से की गई, जिसके बाद बाबा श्याम के श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर वापस अपने घरों की ओर लौटने शुरू हो गए. हालांकि हजारों श्याम भक्त ऐसे भी हैं जो बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए श्याम नगरी में रुके हुए हैं और होली के बाद ही खाटू धाम से रवाना होंगे.
पूरी रात लगी रहीं कतारेंइससे पहले एकादशी पर खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शनों के लिए सोमवार को पूरी रात श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं. रींगस से लेकर मंदिर तक ये कतारें अटूट रही. श्याम भजनों की मस्ती में जयकारे लगाते हुए भक्त आगे बढ़ते हुए बाबा श्याम के दर्शन को पहुंच रहे थे. इधर, धर्मशालाओं और होटलों में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा. इसमें रातभर श्रद्धालु भावों की मस्ती में झूमते रहे.
इस बार कम रही श्रद्धालुओं की संख्यालक्खी मेले के शुरू होने पर करीब 50 लाख श्रद्धालुओं के खाटू मेले में पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी, जो अब मेला पूरा होने पर करीब आधी ही श्रद्धालुओं की संख्या रही. सबसे सुकून भरी बात यह रही की बाबा श्याम के वार्षिक मेले के दौरान छोटी-मोटी घटनाओं व परेशानियों को अगर छोड़ दिया जाए तो मेला पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अब राहत की सांस ली है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 14:12 IST
homerajasthan
आज उठ जाएगा लक्खी मेला, आंखों में आंसू लिए श्याम बाबा से विदा ले रहे श्रद्धालु