Sports

Smaran Ravichandran scored double century in Ranji: कर्नाटक के रविचंद्रन स्मरण ने लगाया नाबाद दोहरा शतक

Last Updated:November 17, 2025, 20:49 IST

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में रविचंद्रन स्मरण के दमदार दोहरे शतक से कर्नाटक ने चंडीगढ़ के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है. रविचंद्रन स्मरण ने नाबाद 227 रनों की पारी खेली. उनकी इस दमदार बल्लेबाजी से कर्नाटक की टीम ने 547 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पारी को घोषित किया.भारत को मिल गया नया रन मशीन, 22 साल के बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी से मचाई धूमरविचंद्रन स्मरण रणजी ट्रॉफी में लगाया दोहरा शतक

नई दिल्ली: रविचंद्रन स्मरण के नाबाद 227 रन और निचले क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन को चंडीगढ़ पर अपना शिकंजा कस लिया है. स्मरण ने सोमवार को 110 रन से आगे खेलना शुरू किया और श्रेयस गोपाल (62), विद्याधर पटेल(30) और शिखर शेट्टी (59) के साथ उपयोगी साझेदारियां की जिससे कर्नाटक ने आठ विकेट पर 547 रन बनाने के बाद पारी घोषित की. स्मरण ने गोपाल के साथ छठे विकेट के लिए 141 और फिर पटेल के साथ 120 रन की साझेदारी की. स्मरण ने 362 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के मारे.

चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज जगजीत सिंह ने 70, ऑफ स्पिनर विष्णु कश्यप ने 141 रन और बाएं हाथ के स्पिनर निशुंक बिरला ने 159 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. दिन का खेल खत्म होने पर चंडीगढ़ की टीम 72 रन तक चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान मनन वोहरा 14 रन बनाकर खेल रहे थे. कर्नाटक की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर गोपाल ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

महाराष्ट्र के खिलाफ पंजाब की टीम लड़खड़ाई

चंडीगढ़ में महाराष्ट्र के 350 रन के जवाब में पंजाब की टीम 125 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में है. पंजाब की टीम अब भी महाराष्ट्र से 225 रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं. महाराष्ट्र की टीम पांच विकेट पर 275 रन से आगे खेलते हुए 75 रन ही और जोड़ सकी. आर्शिन कुलकर्णी 133 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे.

सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ और समार गज्जर का शतक

राजकोट में सौराष्ट्र ने प्रेरक मांकड़ (155) और समार गज्जर (116) के शतक से गोवा के खिलाफ सात विकेट पर 587 रन बनाकर पारी घोषित की. सौराष्ट्र की ओर से हेत्विक कोटक ने भी नाबाद 50 रन बनाए. गोवा की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर दर्शन मिसल ने 195 रन देकर चार विकेट चटकाए. गोवा ने इसके जवाब में दो विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. अभिनव तेजराणा 75 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि ललित यादव 23 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

केरल के आगे मध्य प्रदेश की हालत खराब

इंदौर में केरल के 281 रन के जवाब में मध्य प्रदेश ने 155 रन तक छह विकेट गंवा दिए हैं. केरल की टीम सोमवार को सात विकेट पर 246 रन से आगे खेलने उतरी और 35 रन जोड़कर अपने बाकी बचे विकेट भी गंवा दिए. मध्य प्रदेश की टीम अब भी केरल से 126 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट बचे हैं. दिन का खेल खत्म होने पर सारांश जैन नाबाद 41 जबकि आर्यन पांडे 33 रन बनाकर खेल रहे थे.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 17, 2025, 20:49 IST

homecricket

भारत को मिल गया नया रन मशीन, 22 साल के बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी से मचाई धूम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj