‘आज अपने भैया-भाभी, प्रिंसी…’ तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated:December 20, 2025, 17:27 IST
‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल ने शो के बाद वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. तान्या ने इस भावुक मुलाकात का वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया. तान्या के साथ उनकी फैमिली के कई सदस्य भी थे. उन्होंने
ख़बरें फटाफट
तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @tanyamittalofficial)
मुंबई. ‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल शो खत्म होने के बाद भी अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में शो से बाहर आने के बाद तान्या ने पवित्र नगरी वृंदावन का दौरा किया, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. तान्या मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद जी के आश्रम की झलकियां शेयर कीं. वीडियो के बैकग्राउंड में “राधा राधा” गाना बज रहा है और इसके साथ उन्होंने एक भावुक कैप्शन भी लिखा.
तान्या मित्तल ने लिखा, “परम पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आज अपने भैया-भाभी, प्रिंसी दी, स्वीटी दी और अपनी प्यारी नाइसेस के साथ मिलने का सौभाग्य मिला. काश आज बड़ी मामी भी होतीं. उनके दिए हुए संस्कार हम सब बच्चों में आज भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे.”
View this post on Instagram



