Today Weather News in hindi|Weather News: सावधान! रेड जोन में दिल्ली-NCR, IMD ने जारी किया शीतलहर की चेतावनी, 2 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

Last Updated:November 09, 2025, 06:20 IST
Today Weather News: दिल्ली में मौसम लगातार बदल रहा है. एक तरफ खराब हवाओं की मार तो दूसरी ओर गिरता पारा. अब मौसम विभाग ने तो पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर जैसे मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तर भारत में शीतलहर जैसा मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश, बर्फबारी और ठंड- देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम? (File Photo : PTI)
Weather News: दिल्ली में शनिवार को पारा में अचानक गिरावट दर्ज किया गया. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत में पारा गिरने लगा है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में शीतलहर जैसी स्थिति होने लगी है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, नॉर्थ-ईस्ट मानसून की वजह से तामिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, शनिवार देर शाम में दिल्ली की हवा की रिपोर्ट दहला दिया. लोग सुप्रीम कोर्ट से हेल्थ इमरजेंसी की मांग करने लगे.
मौसम विभाग (आईएमडी) के दिल्ली-एनसीआर अनुसार, न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यह इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात थी. रात का न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. दिल्ली में गुरुवार को इस शीत ऋतु में पहली बार न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में यह 9.2 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 7.3 डिग्री सेल्सियस था.
दिल्ली का पारा गिरा
आईएमडी ने बताया कि शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है. पहाड़ों पर विकसित मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली और एनसीआर के शहरों का पारा और भी गिर सकता है.
कहां कैसा मौसम
देश में मौसम की दो प्रमुख स्थिति ये है कि उत्तरी भारत में बारिश हो रही है और दक्षिण के कई राज्यों में लौटते मानसून के साथ बारिश का दौर चल रहा है. अभी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी है कि केरल, माहे, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली चमकने की भी आशंका है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के जिले भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ अलग-अलग इलाकों में में पारा सामान्य से नीचे जाने की संभावना है. तापमान में लगातार बदलाव देखते हुए मौसम विभाग ने शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना जताई गई है.
Deep Raj Deepak
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व…और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 09, 2025, 06:01 IST
homenation
रेड जोन में दिल्ली-NCR, शीतलहर की चेतावनी, IMD का 2 राज्यों में बारिश का अलर्ट



