पाली के बाली और सादड़ी क्षेत्र में आंधी-बारिश का कहर, मघाई नदी में तेज बहाव, जलस्तर बढ़ने की संभावना

Last Updated:May 09, 2025, 13:06 IST
पाली के बाली और सादड़ी क्षेत्र में गुरुवार रात मौसम में अचानक बदलाव आया. रात 10 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही. आंधी के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.X
बाली और सदडी में बारिश से नदी का बहाव हुआ तेज
राजस्थान के पाली जिले में आने वाले बाली और सादड़ी क्षेत्र में लगातार मौसम के बदलने के साथ ही आंधी और बारिश का दौर चल रहा है. कल देर रात से शुरू हुए तेज हवाओं और बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक भी जारी रही. इस क्षेत्र में आने वाले अरावली पर्वतमाला में हुई रात भर बारिश से सूर्य मंदिर के पास मघाई नदी में बहाव भी तेज देखने को मिल रहा है.
यह पानी सादड़ी रणकपुर बांध की ओर जा रहा है. इससे बांध के जल स्तर के बढने की संभावना जताई जा रही है. पिछले कई दिनो से पाली जिले में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है जिससे गर्मी से भी लोगो को काफी राहत मिली है. तापमान की बात करे तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है.
आंधी के साथ हुई बारिश से प्रभावित हुई बिजली आपूर्तिबाली और सादड़ी क्षेत्र में गुरुवार रात मौसम में अचानक बदलाव आया. रात 10 बजे से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही. आंधी के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. अरावली पर्वतमाला में हुई रात भर की बारिश से सूर्य मंदिर के पास मघाई नदी में तेज बहाव देखा गया. यह पानी सादड़ी रणकपुर बांध की ओर जा रहा है. इससे बांध का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. बाली के लुणावा से निकलने वाली पावटी नदी में भी पानी का बहाव शुरू हो गया है. पिछले 5 दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
मई में जून अंतिम सप्ताह जैसी स्थितिमौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मई में पूरे प्रदेश में मानसून जैसी स्थिति बन गई है. जून के अंतिम सप्ताह जैसी स्थिति मई के पहले सप्ताह में ही देखने को मिल रही है. ऐसे में यह माना भी जा रहा है कि मानसून सक्रिय हो चुका है.
homerajasthan
पाली के बाली और सादड़ी क्षेत्र में आंधी-बारिश का कहर, मघाई नदी में तेज बहाव