राजस्थान की आज की बड़ी खबरें: सड़क हादसा, संघर्ष, महोत्सव और प्रशासनिक विवाद

Rajasthan News Live: पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में 72 फीट बालाजी के निकट एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चों सहित 6 लोगों को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया. मृतक और घायल सभी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के दातिया निवासी हैं, और धोरीमन्ना में चाट पकौड़ी की दुकान लगाने का काम करते हैं. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस के एएसआई राजेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे.
पाली: डीएनटी संघर्ष समिति का महापड़ाव जारीआरक्षण और जमीन आवंटन की मांग को लेकर दूसरे दिन भी आंदोलन. एसपी कर रहे मॉनिटरिंग.पाली में राष्ट्रीय पशुपालक संघ व डीएनटी (विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति) संघर्ष समिति का महापड़ाव आज दूसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार देर रात तक प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच हुई वार्ता में सहमति नहीं बन पाई. संघर्ष समिति 10 प्रतिशत आरक्षण, चुनाव में भी अलग से डीएनटी को आरक्षण और जमीन आवंटन की मांग को लेकर महापड़ाव कर रही है. समिति ने एलान किया है कि जब तक माँगें नहीं मानी जाएँगी, तब तक महापड़ाव जारी रहेगा. आंदोलनकारियों ने रात टेंट में ही गुजारी. शुक्रवार शाम को उग्र बवाल हुआ था, जहाँ पुलिस पर पथराव के जवाब में पुलिस ने हल्का बल और आँसू गैस का प्रयोग किया था. एसपी आदर्श सिद्दू स्वयं मौके पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि जिला कलेक्टर एलएन मंत्री और आईजी राजेश मीणा लगातार संघर्ष समिति से वार्ता कर रहे हैं.
करौली: सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूल वाहनों पर सख़्ती
500 से ज़्यादा बाल वाहिनियों की जाँच, 93 चालान और 12 बसें सीज. करौली जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत नियमों का उल्लंघन कर रहे स्कूल वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई. परिवहन विभाग ने 500 से ज़्यादा बाल वाहिनियों की जाँच कर 93 चालान किए और 12 बसें सीज कीं. चालान में पाया गया कि बसों में क्षमता से ज़्यादा बच्चे बैठे थे और फिटनेस, बीमा व ड्राइवर के लाइसेंस नहीं मिले. यह कार्रवाई राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चलाए जा रहे 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत की जा रही है.
जैसलमेर: शक्तिपीठ श्री चंदू माता की चौथ
प्रदेशभर से उमड़े भक्त, साल में एक बार भरा जाता है बड़ा मेला. जैसलमेर में शक्तिपीठ श्री चंदू माता की चौथ आज है. प्रदेशभर से भक्त वाहनों और पैदल यात्रा कर माता के दरबार पहुँच रहे हैं. यहाँ साल में एक बार बड़ा मेला भरा जाता है, जिसमें कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा. पुजारी प्रभूदान लखावत के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल होंगे. देवलपुरा माँड़वा माता के भजन व चिराजाओं से गूंज उठा है.
माउंट आबू: APO के बावजूद कमिश्नर का मोहनगर पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह ने सरकार के आदेश विरुद्ध लिया स्टे. माउंट आबू में नगर पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह ने सरकार के आदेश के विरुद्ध स्टे ले लिया है. उन्हें तीन दिन पहले सरकार ने प्रशासनिक कारणों के चलते एपीओ (APO) कर दिया था, लेकिन आयुक्त का मोह प्रदेश की सबसे धनी नगर पालिका से नहीं छूट रहा है. वे पिछले कांग्रेस कार्यकाल से नगर पालिका आयुक्त के पद पर कार्यभार देख रहे हैं.
बूंदी: बूंदी महोत्सव 2025 का आज से आगाज़
गढ़ गणेश की पूजा अर्चना से होगी शुरुआत. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला होंगे शामिल. बूंदी महोत्सव 2025 का आज से आगाज़ हो रहा है. इसकी शुरुआत गढ़ गणेश की पूजा अर्चना से होगी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर पूजा और शोभायात्रा में शामिल होंगे.



