How is Nora Fatehi after accident actress shared health update said Minor injuries but alive appearance at DJ David Guetta concert in Mumbai after incident

Last Updated:December 21, 2025, 08:45 IST
Nora Fatehi health Update: बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में मुंबई में हुए एक कार एक्सीडेंट के बाद अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है. नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई वीडियोज शेयर करके इस हादसे की डिटेल्स बताईं और कहा कि वह अभी भी ट्रॉमेटाइज्ड हैं.
ख़बरें फटाफट
नोरा फतेही ने इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही शनिवार दोपहर मुंबई में एक भीषण कार हादसे का शिकार हो गईं. इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई हैं. एक्सीडेंट के बाद अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है. नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई वीडियोज शेयर करके इस हादसे की डिटेल्स बताईं और कहा कि वह अभी भी ट्रॉमेटाइज्ड हैं. हैरानी की बात यह रही कि हादसे के कुछ ही घंटों बाद नोरा ने मुंबई में आयोजित डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में अपनी परफॉर्मेंस भी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी सेहत का हाल बताते हुए इस अनुभव को ‘जीवन का सबसे भयावह और दर्दनाक पल’ बताया और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर जमकर नाराजगी जताई.
कब और कैसे हुआ ये हादसा
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, नोरा फतेही मुंबई में डीजे डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस देने जा रही थीं. रास्ते में एक नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी कार उनकी कार से जोर से टक्कर मार दी. मुंबई पुलिस के अनुसार, टक्कर का प्रभाव इतना जबरदस्त था कि नोरा कार की खिड़की से जा टकराईं. पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ रास ड्राइविंग और प्रभाव में वाहन चलाने के मुकदमे दर्ज किए हैं और उसे हिरासत में ले लिया है.
खुद दिया हेल्थ अपडेट
हादसे के बाद नोरा को पास के एक अस्पताल में फर्स्ट एड के लिए ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई. इसके बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई वीडियोज पोस्ट करके अपने फैंस को अपडेट दिया. नोरा ने कहा, ‘हैलो दोस्तों, मैं बस आपको यह बताने आई हूं कि मैं ठीक हूं. हां, आज दोपहर मैं एक बहुत गंभीर कार दुर्घटना का शिकार हुई थी. एक नशे में धुत व्यक्ति ने, जो तेजी से गाड़ी चला रहा था. उसने मेरी कार को जोर से टक्कर मार दी. ‘
काफी डरावना था वो पल
इम्पैक्ट इतना तेज था कि मैं कार में उछल गई और मेरा सिर विंडो से टकरा गया. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जिंदा हूं और ठीक हूं. कुछ माइनर इंजरी, सूजन और हल्का कंक्शन हुआ है, लेकिन मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं. यह बहुत बुरा हो सकता था, लेकिन मैं यह कहने आई हूं कि ड्रिंक एंड ड्राइव बिल्कुल नहीं करना चाहिए. मुझे शराब से शुरुआत से ही नफरत है.’ नोरा ने माना कि यह हादसा उनके लिए काफी डरावना और सदमे से भरा था. उन्होंने कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगी. यह बहुत डरावना, भयानक, दर्दनाक पल था. मैं अभी भी थोड़ी सदमे में हूं… मैंने अपनी जिंदगी आंखों के सामने फ्लैश होते देखी और मैं यह किसी के लिए नहीं चाहूंगी.’
View this post on Instagram



