आज का मकर राशिफल: काम में तरक्की, लेकिन दिल में तनाव! जानें मकर राशि के लिए आज कैसा रहने वाला है दिन

Last Updated:December 01, 2025, 05:48 IST
आज का मकर राशिफल 01 दिसंबर 2025: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्यशाली साबित हो सकता है. सुबह से ही सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और रुके हुए कामों में तेजी आने की संभावना है. व्यापार में लाभ और कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ेगा. हालांकि आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव और खर्च बढ़ने की आशंका है, इसलिए उधार देने-लेने से बचें. सेहत के लिहाज से सर्दी-जुकाम या थकान परेशान कर सकती है. प्रेम जीवन में भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की जरूरत है, जबकि परिवार में माहौल शांत रहेगा.
मकर राशि आज का राशिफल
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य का साथ देने वाला साबित होगा. आज सुबह से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहेगा. ग्रह दशा अनुकूल होने से कई क्षेत्रों में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. जयपुर की मशहूर ज्योतिषी और टैरों कार्ड एक्सपर्ट डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार, आज मकर राशि वालों को दिन की शुरूआत शिव चालीसा के पाठ करना हैं. इससे आज बाधाएं दूर होंगी और मानसिक शक्ति में वृद्धि होगी. आज उधार देने-लेने से बचने की सलाह है. समझदारी और संतुलन से आज को संभालें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
बिजनेस करने वाले लोगों के लिए आज का दिन खास रह सकता है. लंबे समय से अटकी हुई योजनाएं गति पकड़ेगी और व्यापार में सफलता मिलने से उत्साह बना रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज समय अनुकूल है. विरोधियों द्वारा किए गए प्रयास आज निष्फल रहेंगे और आपका कार्यस्थल पर प्रभाव और अधिक मजबूत होगा. आज आप अपनी वाणी और व्यवहार से सबका दिल जीत लेंगे.
मकर राशि के जातक आर्थिक मामलों में रहें सतर्क
मकर राशि के जातकों को आज धन के मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. व्यावसायिक जीवन में कभी अचानक धन वृद्धि और कभी कमी की स्थिति बनी रह सकती है. आज खर्चों को नियंत्रित रखने की सलाह दी जाती है. उधार देने या लेने से बचें अन्यथा आर्थिक दबाव बढ़ सकता है. आज सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मकर राशि के जातक सेहज का रखें ख्याल
बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम या थकान जैसी परेशानियां महसूस हो सकती हैं. खान-पान में परहेज रखें और आज आराम को प्राथमिकता दें. आज ऑफिस में काम का दबाव कुछ अधिक रहेगा. बॉस की अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं, जिससे मन कुछ दुखी या तनावग्रस्त रह सकता है. लेकिन धैर्य और संयम से काम करते रहें, जल्द ही इस स्थिति में सुधार होगा.
मकर राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा लव लाइफ
प्रेम जीवन में आज भावनाओं को फिर से मौका देने का दिन है. आप दिल खोलकर बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि साथी के साथ मधुरता बनी रहे, लेकिन दूसरे पक्ष से उतना भावनात्मक लगाव नहीं मिल पाएगा. फिर भी संबंधों में संतुलन बनाए रखें. परिवार के मामले में घरेलू वातावरण सुखद रहेगा. परिवार में आपसी सहयोग और सम्मान की भावना बनी रहेगी. हालांकि मां की सेहत आज थोड़ी कमजोर रह सकती है, इसलिए उनकी देखभाल करें और आवश्यक हो तो डॉक्टर से सलाह लें.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 05:47 IST
homeastro
मकर राशि वालों के लिए आर्थिक उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा दिन, सेहत भी रहेगा नासाज
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



