आज का मकर राशिफल: मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ, नौकरी में सफलता और लव लाइफ में रोमांस के योग

Last Updated:November 23, 2025, 08:02 IST
आज का मकर राशिफल 23 नवंबर 2025: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ और लाभकारी रहेगा. व्यापारियों को लाभ मिलने का अनुमान है और नौकरीपेशा को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. वहीं छात्रों के लिए कार्यों में सफलता के योग बन रहे हैं. लव लाइफ भी रोमांटिक और मधुर रहेगी. माता भगवती की कृपा और टैरो कार्ड संकेत आज ऊर्जा और सफलता को बढ़ाएंगे.
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत सफलता दायक साबित होने वाला है. दिन भर ऊर्जा प्रबल रहेगी, इसलिए अपनी शक्ति को सही दिशा में लगाएं. माता भगवती की कृपा भी आज मकर राशि के जातकों पर बनी रहेगी. विशेष रूप से व्यापारियों के लिए लाभ के उत्तम योग बन रहे हैं. जयपुर की ज्योतिषी डॉ. दीप्ति शर्मा के अनुसार मकर राशि के ग्रहों और तारों की स्थिति आज पूरी तरह अनुकूल है, जिसका सकारात्मक प्रभाव आने वाले महीनों तक लाभकारी सिद्ध होगा. आज आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता मिलने की पूरी संभावनाएं हैं.
टैरो की दृष्टि से बिजनेस क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभकारी है. आपका कार्ड एनर्जी का है, इसलिए अपनी ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग करें. व्यापार एवं कारोबार से जुड़े सभी क्षेत्रों में सफलता के प्रबल योग हैं. आज केवल उन्हीं कार्यों पर ध्यान दें जिनमें स्पष्ट रूप से लाभ या सफलता के संकेत हों. फालतू या उलझाने वाले कार्यों से दूरी बनाए रखें, विशेषकर जहां आपका कमजोर पक्ष हो.
मकर राशि के नौकरीपेशा जातक आज करें ये काम
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए आज का कार्ड डिग्निटी है, इसलिए आलोचनाओं से निराश न हों और अपने काम पर फोकस बनाए रखें. अब तक आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उन पर गर्व महसूस करें, न कि उनकी कमी पर चिंतित हों. छात्रों के लिए आज का दिन एक्शन का दिन है. आज किसी भी काम को टालें नहीं और समय बर्बाद न करें. जिन कार्यों को अब तक आप अधूरा छोड़ते आए हैं, उन पर विशेष ध्यान दें. जो भी आपके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, उसे आज प्राथमिकता देकर पूरा करें.
जानें कैसा रहेगा मकर राशि वालों का लव लाइफ
मैरिड कपल्स और लवर्स के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. आपका टैरो कार्ड डांस का आया है, जो दर्शाता है कि आज वैवाहिक और प्रेम जीवन रोमांटिक और मधुर रहेगा. छोटी-छोटी बातों में खुशियां खोजें और अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा. आज आपका एनर्जी लेवल अच्छा रहेगा. इसलिए स्वास्थ्य की दृष्टि से भी दिन शुभ और संतुलित है. आज किसी भी शुभ कार्य से पहले अपनी मां के पैर अवश्य छुएं. यदि आपकी माता उपस्थित नहीं हैं, तो किसी मंदिर में जाकर मां भगवती के दर्शन व प्रणाम करके ही किसी शुभ कार्य की शुरुआत करें.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
November 23, 2025, 08:02 IST
homeastro
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद शुभ, लव लाइफ में सफलता और रोमांस के योग



