Today’s Cricket match: भारत-दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया… आज जमेगा रंग, जब 4 टीमें उतरेंगी मैदान पर
नई दिल्ली. क्रिकेटप्रेमियों के लिए 8 नवंबर धमाकेदार होने जा रहा है. इस दिन क्रिकेट वर्ल्ड की 4 दिग्गज टीमें मैदान पर उतर रही हैं. टी20 का विश्व चैंपियन बनने के बाद भारत पहली बार उस टीम से भिड़ेगा, जिसे उसने फाइनल में हराया था. इससे तकरीबन 12 घंटे पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे धड़कनें बढ़ाने वाला मुकाबला साबित हुआ था. ऐसे में एक बार फिर दिलचस्प मुकाबे की उम्मीद की जा सकती है.
4 दिग्गज टीमों में पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मैदान पर उतरेंगी. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा, जो भारतीय समय के मुताबिक सुबह नौ बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था. इस तरह दूसरा वनडे सीरीज का निर्णायक मैच हो गया है. पाकिस्तान को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीता तो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच रात 8.30 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड से घर में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारत का यह पहला मैच है. टेस्ट सीरीज हारने वाली रोहित ब्रिगेड से मौजूदा टी20 टीम एकदम अलग है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जो टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची है, उसमें न्यूजीलैंड से सीरीज हारने वाली टीम का सिर्फ एक सदस्य (अक्षर पटेल) है.
भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस ऐतिहासिक मुकाबलके बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हो रही हैं. भारत की जिस प्लेइंग इलेवन ने वर्ल्ड कप जीता था, उसके 4 सदस्य 8 नवंबर के मुकाबले में फिर नजर आएंगे. ये 4 सदस्य हैं- कप्तान सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस टी20 सीरीज में 4 मैच खेले जाने हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
Tags: India vs South Africa, Pakistan vs australia, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, Team india
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 07:15 IST