Rajasthan

राजस्थान की आज की ताजा खबरें

Rajasthan News Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जयपुर में ‘बजट 2026’ की तैयारियों के तहत विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद करेंगे. सुबह 11:00 – 12:30: CMR पर सामाजिक क्षेत्र में रुचि रखने वाली छात्राओं से चर्चा. दोपहर 01:00 – 02:30: मुख्यमंत्री कार्यालय में NGO, सिविल सोसायटी और उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों से मुलाकात. दोपहर 03:00 – 04:30: किसानों, पशुपालकों और डेयरी संगठनों के साथ बजट सुझावों पर मंथन.

बीकानेर: होटल पर कब्जे की कोशिश, पुलिस ने 6 को दबोचाबीकानेर के शार्दूल सिंह सर्किल के पास स्थित पांडे होटल में देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब 6-7 बदमाशों ने जबरन कब्जे की नियत से होटल में प्रवेश किया. देखते ही देखते मौके पर माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही कोटगेट थाना पुलिस और भारी जाप्ता घटनास्थल पर पहुँचा. सीओ सिटी अनुज डाल और सीआई धीरेंद्र सिंह ने सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है और कोटगेट थाना पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

बीकानेर: अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का भव्य समापन आजबीकानेर में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आज आखिरी दिन है. उत्सव का समापन रायसर के धोरों में विभिन्न रंगारंग और साहसिक कार्यक्रमों के साथ होगा. यहाँ ‘दम-खम’ ग्रामीण खेल, एडवेंचर एक्टिविटी और डेजर्ट एक्सपीरियंस के साथ-साथ सैंड आर्ट, हैंडीक्राफ्ट और फूड बाजार का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटक कैमल सफारी का आनंद ले सकेंगे और शाम को विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

बाड़मेर: जिला सीमा विवाद को लेकर धोरीमन्ना में धरना जारीबाड़मेर के धोरीमन्ना मुख्यालय पर पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन जारी है. स्थानीय लोग धोरीमन्ना और गुड़ामालानी को नवनिर्मित बालोतरा जिले में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं और उन्हें वापस बाड़मेर जिले में मिलाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया है कि 13 जनवरी को एक विशाल शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके बाद जनता की राय के आधार पर धरने को आगे बढ़ाने या समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा.

कोटा: गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों का अल्टीमेटमकोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में एक गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. हालांकि, इस घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने पुलिस को 48 घंटे की मोहलत दी है. संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में आरोपियों को नहीं पकड़ा गया, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे.

जोधपुर: हादसे में कांस्टेबल की दर्दनाक मौतजोधपुर से एक दुखद खबर सामने आई है, जहाँ रिजर्व पुलिस लाइन (ग्रामीण) में तैनात कांस्टेबल रावलसिंह की मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, बालेसर निवासी रावलसिंह अपने आवासीय क्वार्टर में चारपाई से अचानक गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और उनकी जान चली गई. मृतक के भाई विजयसिंह ने मर्ग दर्ज करवाई है और करवड़ थाना पुलिस मामले की औपचारिक जांच कर रही है.

नागौर: अवैध खनन के खिलाफ हनुमान बेनीवाल का मोर्चानागौर के रियाबड़ी में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना पूरी रात जारी रहा. सांसद हनुमान बेनीवाल खुद सैकड़ों किसानों के साथ रात भर धरने पर डटे रहे. प्रशासन के साथ देर रात हुई वार्ता विफल रही, जिसके बाद बेनीवाल ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उनकी मुख्य मांग अवैध बजरी खनन पर पूर्ण रोक लगाने की है. बेनीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि यह ‘आर-पार की लड़ाई’ है और मांगों के पूरा होने तक धरना समाप्त नहीं होगा.

कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ’ मौन सत्याग्रहमनरेगा के मुद्दे पर आज कांग्रेस प्रदेशभर में उपवास और मौन सत्याग्रह कर रही है. जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 5 घंटे का उपवास रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

अजमेर: विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का जन्मदिनराजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आज जन्मदिन है, जिसे शहर में सेवा कार्यों के रूप में मनाया जा रहा है. वे JLN अस्पताल में 10 आईसीयू बेड और 200 कंबल वितरित करेंगे. साथ ही, सर्जिकल विभाग के पुराने आईसीयू के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे.

जोधपुर: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आगजोधपुर के कांकाणी मेन रोड पर स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

RPSC की साल की पहली परीक्षाराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आज साल की पहली परीक्षा आयोजित कर रहा है. डिप्टी कमांडेंट के पदों के लिए अजमेर के 17 केंद्रों पर दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक परीक्षा होगी. केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अभ्यर्थियों को 1 घंटा पहले उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.

सिरोही: ‘लुटेरी दुल्हन’ का मामलासिरोही के कालंद्री थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहाँ दलालों ने 5 लाख रुपए लेकर एक युवक की शादी करवाई, लेकिन दुल्हन पैसे लेकर फरार हो गई. पीड़ित के पास दलालों को पैसे देने का वीडियो होने और नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj