अब बिना जमीन के उगा सकते हैं सब्जियां और फल, इस तरीके से घर पर तैयार कर सकते हैं किचन गार्डनिंग

निशा राठौड़/ उदयपुर. इन दिनो आमजन का होम गार्डनिंग और किचन गार्डनिंग की तरफ रुझान बढ़ने लगा है. लोग घरों में ही कीचन गार्डन और टेरिस गार्डन डवलप कर रहे हैं. जहां पर वह अपनी पसंद की और जरूरत की सब्जियों को घर पर ही उगा रहे हैं. इसके लिए इन दोनों ग्रोबैग का चलन काफी ज्यादा बढ़ा है. बाजार में मिलने वाले इन ग्रोबैग में मिट्टी भरकर घर की छत हो या बालकनी आराम से कहीं भी गार्डनिंग की जा सकती है.
लोगों के लिए घर पर गार्डनिंग के लिए अच्छा विकल्प है ग्रो बैग्स
उदयपुर के महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के हेड डॉ.कपिल देव ने बताया कि मध्यम आकार की सब्जियां, जैसे कि मिर्च, टमाटर, बैंगन जैसे पौधों को उगाने के लिए एक ऐसे ग्रो बैग की जरूरत सबसे अच्छा विकल्प है जो 12-18 इंच गहरा और चौड़ाई वाला होता है. बेल पर लगने वाली सब्जियों, जैसे कि खीरा, कद्दू या स्क्वैश, और फलों के पेड़ लगाने के लिए 18-24 इंच गहराई के ग्रो बैग सबसे अच्छे है. विभिन्न तरीके की सब्जियों को घर में ही उगाया जा सकता है.
घर पर ही उगा सकते हैं अच्छी सब्जियां
डॉ. कपिल देव ने बताया कि इन दिनों बाजार में विभिन्न तरीके के साइज में ग्रो बैग्स अवेलेबल है. जिन से घर में ही कम जगह में अच्छी फार्मिंग की जा सकती है. यह सब्जियां स्वाद में काफी अच्छी होती है साथ ही इनमें किसी भी तरीके का कोई रसायन भी मिला हुआ नहीं होता है. जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक भी साबित होती है. इन दोनों नजरों में छोटे पौधे भी तैयार करके दिए जाते हैं जिसे आसानी से ग्रो बैग्स में उगा कर लाभ लिया जा सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 17:23 IST