ICC से कहा लिखकर दो…खत्म नहीं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी पर बवाल, पाकिस्तान की BCCI को नुकसान पहुंचाने की साजिश-Report

नई दिल्ली. पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल अभी पूरी तरह से नहीं सुलझा है. खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के प्रस्ताव को मानने को तैयार हो गया है लेकिन जो बातें सामने आ रही है वो अच्छी नहीं. रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए दो प्रमुख शर्तें रखीं. इसमें से एक शर्त ऐसी है जिससे बीसीसीआई को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है. भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से काफी पहले मना कर दिया था. आईसीसी ने टीम इंडिया के मुकाबलों को किसी और देश में कराने का प्रस्ताव रखा था जिसे शुरुआत में नकारने के बाद पाकिस्तान ने आखिर में कुछ शर्तों के साथ मान लिया. पीसीबी चाहता है कि आईसीसी लिखित में पुष्टि करे कि भारत में आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. बोर्ड ने कथित तौर पर आईसीसी से सालाना रेवेन्यू हिस्सेदारी को भी बढ़ाने की मांग की.
पाकिस्तान को ऐसी उम्मीद थी कि प्रायोजकों के दबाव के कारण आईसीसी और बीसीसीआई उसकी शर्तों को मान लेंगे. Cricket Pakistan की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई इसे स्वीकार करने में हिचकिचा रहा है. अगर आईसीसी पीसीबी की मांगों को मान लेता है तो पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल को भारत से बाहर ले जाने की संभावना हो सकती है. Cricket Pakistan की रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई ने रविवार को छुट्टी का हवाला देते हुए देरी का कारण बताया. इसके बाद सोमवार और मंगलवार को यूएई कार्यालय बंद थे.
रिपोर्ट में एक पीसीबी सूत्र के हवाले से कहा गया, “हमने एक उचित समाधान सामने रखा है. अगर भारत इसे नहीं मानता है तो वे भविष्य में हमारी टीम को वहां भेजने की उम्मीद नहीं कर सकते. अगर भारत में कोई आईसीसी इवेंट होता है तो उनकी टीम को भी फाइनल या महत्वपूर्ण मैच दुबई में खेलने होंगे. ऐसा करने से सबके साथ बराबर का न्याय होगा.”
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 08:03 IST