toll rates in delhi-mumbai express way | दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे: 2 रुपए से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा टोल
जयपुरPublished: Feb 12, 2023 09:00:38 pm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन
दिल्ली—मुम्बई एक्सप्रेस वे: 2 रुपए से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा टोल
अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर। देश का बहुप्रतिक्षित आठ लेन एक्सप्रेस वे के दिल्ली- सोहना—दौसा-लालसोट खंड की शुरुआत होने जा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उदृघाटन किया। दो दिन में इस एक्सप्रेस वे के 228 किलोमीटर के पेच पर वाहनो का आवागमन शुरू हो जाएगा। एनएचएआई ने इस एक्सप्रेस वे पर टोल वसूलने का जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक वाहनो से श्रेणी वार दो रुपए प्रति किलोमीटर से लेकर 14 रुपए प्रति किलोमीटर तक टोल वसूला जाएगा। यह टोल दरें किलोमीटर वाइज इसलिए तय की गई है क्योंकि जितने किमी इस एक्सप्रेस वे पर चलेंगे, उतना ही टोल वसूला जाएगा।
एनएचएआई से जुडे सूत्रों के अनुसार 2022—2023 वित्तीय वर्ष के लिए इस एक्सप्रेस वे पर टोल वसूलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है और संभवत: इसमें कोई बडा बदलाव हुए बिना ही लागू कर दिया जाएगा। टोल की दरों का खुलासा एक्सप्रेस वे के उदृघाटन के बाद ही होगा। केन्द्र के स्तर पर इसकी शुरुआत में छूट देने की भी चर्चा चल रही है, लेकिन यह छूट दी जाएगी या नहीं। यह इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के समय ही सामने आएगा।