‘तुम्हारा खून क्यों नहीं खौल रहा…’ टॉप एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर्स पर उठाए सवाल, परेश रावल ने भी की रिस्पेक्ट

मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. पहलगाम टेरर अटैक के बदले चलाया गए भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तानी कलाकार भी बौखलाए हुए हैं. वह लगातार भारत की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन कई भारतीय सेलेब्स ऐसा नहीं कर रहे हैं. वह भारत को सपोर्ट तो कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की आलोचना में कुछ नहीं बोल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तानी कलाकार अपने देश को सपोर्ट करने के साथ-साथ भारत पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ऐसे में पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ कंटेस्टेंट फलक नाज ने निशाना साधा. परेश रावल ने उन्हें सपोर्ट किया है.
फलक नाज का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में उन्होंने उन भारतीय मुस्लिम एक्टर्स पर निशाना साधा, जो अभी तक भारत पाकिस्तान तनाव, ऑपेरशन सिंदूर और पहलगाम टेरर अटैक पर नहीं बोले. उन्होंने लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग पाकिस्तानी फॉलोवर्स कम होने की वजह से डर रहे हैं.
Operation Sindoor पर नहीं बोले जावेद अख्तर-हुए गुस्सा, किसी ने कहा PAK सपोर्टर, तो कोई बोला… वीडियो वायरल
परेश रावल के मन में बढ़ी फलक नाज के लिए इज्जत.
फलक नाज ने कहा, “सलाम, नमस्ते. उम्मीद करती हूं कि जितने लोग यह वीडियो देख रहे हैं, वो सब खैरियत से हों. जैसे हालात चल रहे हैं. मैं दुआ करूंगी की सब अच्छे हो. एक्चुअल, ये वीडियो मैं बनाना नहीं चाहती थी. लेकिन मैं कंट्रोल नहीं कर पाई. मुझे बहुत अफसोस है. गुस्सा है. उन लोगों पर जो मेरे फेलो मुस्लिम, एक्टर्स पर, जो कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. शायद इस डर से की उनकी टारगेटेड ऑडियंस है. जो बहुत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से आती है.”
पाकिस्तान में रीच और फॉलोवर्स न घट जाए, इसलिए नहीं बोल रहे एक्टर्सः फलक नाज
फलक नाज ने आगे कहा, “उनकी रीच न गिर जाए. उनके फॉलोवर्स ने गिर जाए. इस वजह से की उन लोगों को बुरा न लग जाए. मैं यह सोच रही हूं कि जो हमारे हिंदू भाई-बहन हैं, वो हमारे पर भरोसा क्यों नहीं कर पाए? मुझे अभी उसका जवाब समझ में आ रहा है. वो इसलिए नहीं कर पाते, जब इस तरह के हालात पैदा होते है ना, तो इन लोगों की वजह से, जो मेरे मुस्लिम सो कॉल्ड भाई-बहन है. इस इंडस्ट्री के अंदर बाकी का तो मुझे पता नहीं.”
RESPECT. 🙏 https://t.co/ioGc2iDufd
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 9, 2025