Sports

Tom latham 3 times overturned oUT decision in an innings in test james neesham digs at drs in india – IND vs NZ: टॉम लाथम ने 3 बार बदलवा दिया अंपायर का फैसला, नीशम बोले

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच (IND vs NZ 1st Test) में ठोस शुरुआत की. टॉम लाथम (Tom Latham) और विल यंग (Will Young) ने दूसरे दिन अपनी टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 129 रन बना लिए. भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे. इस आधार पर मेजबान टीम अभी न्यूजीलैंड से 216 रन आगे है. इस मुकाबले में टॉम लाथम को भाग्य का पूरा साथ मिला और 3 बार अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. इस पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) ने भी मजे लिए.

टॉम लाथम इस तरह टेस्ट फॉर्मेट में किसी एक पारी में 3 बार अंपायर के फैसले पलटने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के मोईन अली साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कर चुके हैं. लाथम ने 165 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, विल यंग ने 180 गेंदों पर 12 चौकों की बदौलत 75 रन बनाए. दोनों ने 129 रन की ओपनिंग साझेदारी की और नाबाद लौटे.

इसे भी देखें, टॉम लाथम और विल यंग के आगे भारत के गेंदबाज पस्त, दूसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम

नीशम ने ट्वीट किया, ‘अगर टॉम लाथम यहां शतक जड़ देते हैं तो भारत अपने घर पर डीआरएस लेने से मना कर सकता है.’

JAMES NEESHAM ON TOM LATHAM

नीशम ने टॉम लाथम को लेकर ट्वीट किया.

इससे पहले कानपुर में जारी इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पेसर टिम साउदी (Tim Southee) के 5 विकेट की मदद से भारत को 345 रन पर आउट किया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने 105 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को छोड़कर निचले क्रम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. अश्विन ने 56 गेंद में 38 रन बनाए.

Tags: Cricket news, IND vs NZ 1st test, India vs new zealand, James Neesham, Jimmy Neesham, Tom Latham

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj